बिहार : रोहतास में नक्सली संगठन टीपीसी का स्वयंभू एरिया कमांडर गिरफ्तार
डेहरी-ऑन-सोन : बिहार के रोहतास और कैमूर जिलों की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी :टीपीसी: के एक स्वयंभू एरिया कमांडर अजय राजभर उर्फ सुरेंद्र राय को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया है. अजय राजभर को झारखंड में पलामू जिले के पिपरा थाना अंतर्गत तेंदूई गांव से धर दबोचा गया […]
डेहरी-ऑन-सोन : बिहार के रोहतास और कैमूर जिलों की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी :टीपीसी: के एक स्वयंभू एरिया कमांडर अजय राजभर उर्फ सुरेंद्र राय को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया है. अजय राजभर को झारखंड में पलामू जिले के पिपरा थाना अंतर्गत तेंदूई गांव से धर दबोचा गया है.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रोहतास तथा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कैमूर के नेतृत्व में गठित एक पुलिस टीम ने कल तेंदूई गांव में छापेमारी कर अजय राजभर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रोहतास, कैमूर तथा झारखंड पुलिस को 12 से अधिक मामलों में उसकी तलाश थी. सत्यवीर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को 2011 में रोहतास पुलिस ने नौहट्टा थाना कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से जमानत पर छुटने के बाद यह रोहतास तथा कैमूर जिले में अनेक नक्सली वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय रहा है.