अनुमंडलीय न्यायालय अस्पताल, एसडीओ एसडीपीओ कार्यालय परिसर में बिजली बत्ती नहीं
डेहरी कार्यालय : शहर में थाना चौक से एनीकट जाने वाली सड़क पर एसपी कोठी से पहले स्थित अनुमंडल क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालयों के मुख्य गेट के आस-पास शाम होने के बाद लाइट जलते नहीं मिलती. इस कारण उक्त कार्यालयों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की तरफ जाने से लोग भय खाते […]
डेहरी कार्यालय : शहर में थाना चौक से एनीकट जाने वाली सड़क पर एसपी कोठी से पहले स्थित अनुमंडल क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण अधिकारियों के कार्यालयों के मुख्य गेट के आस-पास शाम होने के बाद लाइट जलते नहीं मिलती. इस कारण उक्त कार्यालयों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की तरफ जाने से लोग भय खाते है. सबसे चिंताजनक स्थिति उक्त कार्यालयों में से अनुमंडल अस्पताल को जाने वाली मुख्य गेट की है, जहां रात में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के बाद या किसी मरीज की तबीयत खराब होने के बाद जब उसके परिजन या लोग अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो अस्पताल का मुख्य गेट पर पसरा अंधेरा उन्हें डरावना सा लगता है.
एक तो टूटी-फूटी सड़कें ऊपर से घना अंधेरा लोगों को अस्पताल परिसर में घुसने से रोकता है. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय तो एक ही परिसर में स्थित है, लेकिन ठीक उसके बगल वाले परिसर में अनुमंडल अस्पताल चलता है. अस्पताल व उक्त तीनों कार्यालय का मुख्य द्वार एक जगह ही है. यहीं नहीं मुख्य गेट से सटे विधिक संघ का कार्यालय व अधिवक्ताओं को बैठने के लिए विधायक, सांसद व अन्य मदों से बनाये गये भवन भी स्थित है. लोगों का कहना है कि अनुमंडल न्यायालय परिसर में एक दो लाइटें रात में जलती दिखती है, जिससे कुछ जगहों पर तो उजाला दिखता है बाकी बचे जगहों पर छाये अंधेरे से कभी-कभी अनहोनी की घटना होने की आशंका प्रबल हो जाती है.