अपने आशियाने में भरा पानी दूसरों के घरों में बने शरणार्थी
काफी पुरानी समस्या के समाधान का मिल रहा सिर्फ आश्वासन चंदतन शहीद पीर पहाड़ी से आ रहा बरसाती पानी सासाराम नगर : शहर के वार्ड 34 के न्यू एरिया मुहल्ले में पहाड़ी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे पूरे वार्ड में जलजमाव हो गया है. कई घरों में पहाड़ी का पानी घुस गया है. […]
काफी पुरानी समस्या के समाधान का मिल रहा सिर्फ आश्वासन
चंदतन शहीद पीर पहाड़ी से आ रहा बरसाती पानी
सासाराम नगर : शहर के वार्ड 34 के न्यू एरिया मुहल्ले में पहाड़ी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे पूरे वार्ड में जलजमाव हो गया है. कई घरों में पहाड़ी का पानी घुस गया है. लोग दूसरे के घरों में शरण ले रखे हैं. बहुत जल्द और लोगों को भी अपना घर खाली कर दूसरे जगह पलायन करना पड़ सकता है. इस वार्ड से सटे चंदतन शहीद पीर पहाड़ी है. पहाड़ी का पानी चलनिया मुहल्ला स्थित पचपुलिया के रास्ते न्यू एरिया में आ रहा है. वार्ड पार्षद सुकांती देवी डेढ़ माह पहले ही नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में इस पुल को बंद करने का प्रस्ताव रखी थी. लेकिन, नगर पर्षद की सरकार व अधिकारी इस वार्ड का निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझे. लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इस वार्ड से तत्काल निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी तो स्थिति और बिगड़ सकती है.
ड्रेनेज निर्माण का झांसा दे समस्या से पल्ला झाड़ रहा नगर पर्षद
न्यू एरिया में जल जमाव की समस्या जब गहराता है तो उस समय नगर पर्षद के अधिकारी ड्रेनेज बनने का झांसा देते है. जबकि, शहर में जो ड्रेनेज बन रहा है वह बौलिया मोड़ तक ही बनाने की योजना है. बौलिया से लेकर एसपी जैन कॉलेज गेट तक ड्रेनेज निर्माण की योजना अभी नगर विकास विभाग के पास प्रस्तावित है. इस वार्ड से जलनिकासी के लिए फिलहाल कच्चा नाले का निर्माण कराना होगा और चलनीया व पचपुलिया से इस वार्ड में आने वाले वाली पहाड़ी के पानी का रुख मोड़ना होगा. तभी समस्या से निजात मिल सकती है. न्यू एरिया में दूर संचार विभाग व भारतीय जीवन बीमा का कार्यालय है. कार्यालय के समीप तीन से चार फुट पानी जमा है. प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. दोनों विभागों के अधिकारी जल निकासी के लिए कई बार जिले के वरीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके है.
पूरा मुहल्ला हुआ जलमग्न, तत्काल कदम उठाने की जरूरत
जलनिकासी के लिए नाले की सफाई कराना भी संभव नहीं
न्यू एरिया में जलजमाव वर्षों पुरानी समस्या है. जल निकासी के लिए बोर्ड की बैठक में लिख कर कई बार दी. लेकिन, वर्तमान सरकार इस वार्ड की समस्या को प्रोसिडिंग में भी नहीं दर्ज करती है. इस वार्ड में महिला सफाई कर्मियों को भेजा जाता है जिनमें जल निकासी के लिए नाले की सफाई करना भी संभव नहीं है. मेरे पति व पूर्व वार्ड पार्षद अतेंद्र सिंह स्थानीय लोगों के लिए सहयोग से नाले की सफाई किये. यह स्थिति है नगर पर्षद की. वर्तमान सरकार व नप के अधिकारी इस वार्ड से भेद भाव कर रही है. अब इस समस्या के समाधान के लिए हाई कोर्ट में रीट दायर की जायेगी.
सुकांती देवी, वार्ड पार्षद
जगह को चिह्नित कर किया जायेगा बंद
न्यू एरिया में जलजमाव जटिल समस्या है. पहाड़ी का पानी मुहल्ले में घुस जाता है. शहर में ड्रेनेज का निर्माण शुरू है. न्यू एरिया से नाला निर्माण कर ड्रेनेज तक पहुंचाया जायेगा. बौलिया से एसपी जैन कॉलेज गेट तक ड्रेनेज प्रस्तावित है. न्यू एरिया में जहां से पानी प्रवेश करता है. उस जगह को चिह्नित कर उसे बंद किया जायेगा.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
इस वार्ड में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं
न्यू एरिया में 10 वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जब बरसात शुरू होता है तो यही स्थिति होती है. नगर पर्षद के अधिकारी हर वर्ष यही आश्वासन देते आ रहे है कि अभी बरसात है. बरसात खत्म होने के बाद इस समस्या का स्थायी निदान होगा. 10 वर्षों से आश्वासन पर ही काम चल रहा है.
चंदतन शहीद पहाड़ी का पानी एसपी जैन कॉलेज गेट से होते हुए रेलवे लाइन पार कर ग्रामीण क्षेत्र में चला जाता है. लोग इसी पानी से खेती करते थे. लेकिन, इधर 10-15 वर्षों से न्यू एरिया से सटे सैकड़ों मकान बन गये. लोग जलनिकासी के रास्ते को निजी स्वार्थ में बंद कर दिये. जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है. जलनिकासी बंद होने से न्यू एरिया, बॉलिया रोड, नुरनगंज, शोभागंज, डिलिया आदि मुहल्लों में जलजमाव है.
11 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व 11 सीडीपीओ के 15 दिन के वेतन कटे
स्वास्थ्य प्रबंधक को आधे घंटे कराया खड़ा
मासिक समीक्षा बैठक के दौरान इधर-उधर देखने व अर्मयादित हरकत करने पर जिलाधिकारी ने बिक्रमगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक को आधा घंटा खड़ा करा दिया. अनुशासनहीनता के इस आरोप में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रबंधक का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश सिविल सर्जन को दिया.
एक सप्ताह में स्थानांतरित करें पीएचसी
काफी दिनों से सासाराम के सदर अस्पताल, बिक्रमगंज व डेहरी के अनुमंडल अस्पताल परिसर में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को समीप के किसी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने के चल रहे मामले में डीएम ने एक सप्ताह के अंदर पीएचसी को हटाने का आदेश दिया. डीएम ने सीएस को एक सप्ताह के अंदर पीएचसी हटा कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया.
सोली व तारडीह में खुलेंगे एपीएचसी
प्रत्येक प्रखंड में पीएचसी से दूर आबादी के समीप तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की दिशा में पहले करते हुए डीएम ने स्वयं ही कैमूर पहाड़ी पर बसे नौहट्टा प्रखंड के सोली गांव व रोहतास प्रखंड के तारडीह गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आदेश दिया. डीएम ने इन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए स्थान को चिह्नित कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव देने का आदेश दिया.