इंटर की छात्रा का अर्द्धनग्न अवस्था में शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
सासाराम नगर (रोहतास) : बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी गांव के समीप खुर्माबाद रजवाहा में मंगलवार की रात इंटर की एक छात्रा का लहूलुहान अवस्था शव बरामद किया गया. मृतका लोधी गांव निवासी कामेश्वर पासवान की बेटी निरंती कुमारी (17 वर्ष) बतायी जाती है. ग्रामीणों ने ही रजवाहा में युवती का […]
सासाराम नगर (रोहतास) : बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी गांव के समीप खुर्माबाद रजवाहा में मंगलवार की रात इंटर की एक छात्रा का लहूलुहान अवस्था शव बरामद किया गया. मृतका लोधी गांव निवासी कामेश्वर पासवान की बेटी निरंती कुमारी (17 वर्ष) बतायी जाती है. ग्रामीणों ने ही रजवाहा में युवती का अर्द्धनग्न अवस्था में शव देखा, तो घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. मृतका के सिर पर धारदार हथियार से वार करने के चार गहरे जख्म के निशान थे. जहां पर छात्रा का शव था उससे थोड़ी दूरी से उसका अंगवस्त्र व चप्पल बरामद किया गया, जिससे उसके साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, निरंती कुमारी मंगलवार की सुबह 10.30 बजे घर से सासाराम जाने के लिए निकली थी. मृतका का भाई रोहित ने बताया कि बहन रामार्जन बालिका इंटर स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. जब शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो घरवाले परेशान हो गये. इसके बाद उसके बारे में उसकी सहेलियों व रिस्तेदारों से भी पता किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में घर से सौ मीटर की दूरी पर खुर्माबाद रजवाहा में बहन का शव बरामद किया गया.
शव मिलते ही गांव में मचा कोहराम
छात्रा का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. शव जिस स्थिति में था, उससे ग्रामीण उग्र हो गये. किसी को सहज ही विश्वास नहीं हो रहा था कि एक गरीब मजदूर की बेटी की इस तरह हत्या हो सकती है और शव घर के नजदीक पानी में फेंका जा सकता है. पुलिस को शव उठाने में ग्रामीण का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि पुलिस सहमी-सहमी नजर आ रही थी. शव के साथ सैकड़ों ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे. परिजन व ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि प्रशासन को विशेष परिस्थिति में डीएम के आदेश पर रात 11.30 बजे शव का पोस्टमार्टम कराना पड़ा.
सुबह में परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन
बुधवार की सुबह मृतका के परिजनों व गांव के लोगों ने शहर के पोस्टऑफिस चौक पर शव रख कर प्रदर्शन किया. परिजन अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व मौके पर एसपी, डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान करीब दो घंटे तक पुरानी जीटी रोड पर यातायात ठप रहा. स्थिति को भांप अनुमंडलाधिकारी राजकुमार गुप्ता व एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया. एसडीओ ने तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि देने व एससी-एसटी प्रावधान के तहत मृतका के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की.
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : एएसपी
इस संबंध में सासाराम के एएसपी राजेश कुमार का कहना था कि छात्रा की हत्या से सभी मर्माहत हैं. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इस मामले में दोषियों की बहुत जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा. दोषी बच नहीं सकते.