मायके से ससुराल जा रही अधेड़ महिला की हत्या, चचेरे भाई सहित 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास : बिहार के रोहतास में डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में बुधवार को लगभग 11 बजे दिन में अपने मायके से ससुराल जा रही एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने गांव से अागे खेत में पड़ा शव देखा तो इसकी खबर दूसरे लोगों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 10:44 PM

रोहतास : बिहार के रोहतास में डालमियानगर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में बुधवार को लगभग 11 बजे दिन में अपने मायके से ससुराल जा रही एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने गांव से अागे खेत में पड़ा शव देखा तो इसकी खबर दूसरे लोगों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय अधेड़ महिला कमला देवी की हत्या भूत-प्रेत की आशंका जता अपने चचेरे भाई ने ही अपने पड़ोसी के साथ मिल कर कर दी है. महिला की शादी लगभग 40 वर्ष पहले राजपुर थाना क्षेत्र के बनौली निवासी दिनेश यादव के साथ हुई थी. दोनों से चार लड़के व दो लड़कियां है. तीन दिन पहले ससुराल से राखी लेकर अपने मायके गंगौली आयी थी और बुधवार को अकेले ससुराल जा रही थी, तभी घटना हुई.

मृतका की भाभी अंतरा देवी घर से छोड़ने के लिए कुछ दूर साथ गयी थी. उन्हें क्या पता की उनकी ननद की हत्या हो जायेगी. वह घटना से स्तब्ध हो गयी. भाभी अंतरा देवी ने देवर सहित पड़ोस के चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भतीजा रंजन कुमार के अनुसार, उसकी बुआ जब से गंगोली आयी थीं, उसी समय से उनके चाचा का व्यवहार कुछ अच्छा नहीं था. उनकी मनसा हम लोग नहीं समझ पाये और बुआ की हत्या हो गयी. चाचा भूत-प्रेत की आशंका जता हमेशा शिकायत करते थे और कहते थे कि इसे छोड़ेंगे नहीं. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मृतका की भाभी अंतरा देवी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version