मुख्य सड़क पर पुलिस का कब्जा
अंधेरे में चोर जब्त वाहनों के पार्ट्स की कर रहे चोरी सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना प्रशासन आम लोगों का आना-जाना हो गया है काफी कष्टकर डेहरी कार्यालय : शहर में तार बंगला मोड़, एनीकट, झारखंडी मंदिर व प्रखंड कार्यालय आने-जाने के मुख्य सड़क पर पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त ट्रकों व हाईवा को […]
अंधेरे में चोर जब्त वाहनों के पार्ट्स की कर रहे चोरी
सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना प्रशासन
आम लोगों का आना-जाना हो गया है काफी कष्टकर
डेहरी कार्यालय : शहर में तार बंगला मोड़, एनीकट, झारखंडी मंदिर व प्रखंड कार्यालय आने-जाने के मुख्य सड़क पर पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त ट्रकों व हाईवा को खड़ा किये जाने से ऐसा लगता है कि उक्त सड़क पर पुलिस प्रशासन ने अपना कब्जा जमा रखा है. सड़क के दोनों तरफ वाहनों के खड़े किये जाने से सड़क काफी संकरी हो गयी है. जिस कारण उक्त पथ पर आम लोगों का आना-जाना काफी कष्टकर हो गया है. आश्चर्य की बात यह है कि उसी सड़क से प्रतिदिन एसपी आवास से कार्यालय आते-जाते हैं.
यही नहीं तार बंगला मोड़ की तरफ से पुलिस के वरीय अधिकारी शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी के आवास पर जाने के लिए डेहरी हाई स्कूल होकर जाने का मुख्य रास्ता है. बीडीओ हो या सीओ सभी उसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर अन्य पार्षदों के प्रखंड कार्यालय या अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने-आने का रास्ता भी वहीं है. बावजूद उस रास्ते पर और नये वाहन खड़े किये जाने का सिलसिला जारी है.
कभी पार्क बनाने की थी योजना आज आज गाड़ियों का पड़ाव
उसी रास्ते पर स्थित आईटीआई के सामने सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन जिस पर कभी पार्क बनाने के लिए नगर पर्षद बोर्ड ने फैसला लिया था. वहां भी दर्जनों जब्त ट्रक व हाईवा खड़े हैं. ऐतिहासिक धूपघड़ी भी उसी मैदान के पूर्वी छोर पर है, जहां आसपास खड़े जब्त वाहनों के चलते पश्चिम से पूरब दिशा की ओर जानेवाले लोगों को उक्त स्थल नजर नहीं आता. वाहनों के खड़े किये जाने से सड़क संकरी होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
वाहनों से चक्के से गिट्टी
तक गायब
उक्त जब्त वाहनों के चक्के व अन्य सामानों की चोरी लगातार जारी है. रात के अंधेरे में चोर जब्त वाहनों के पार्ट्स की चोरी कर लेते हैं. कई जब्त वाहनों के चक्के गायब कर दिये जाने के कारण जमीन पर उन्हें इधर से उधर करना अब काफी मुश्किल है. वाहनों में पड़े गिट्टी की चोरी का सिलसिला भी जारी बताया जाता है. ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को यह चाहिए कि इन वाहनों को किसी अन्य सुरक्षित जगह पर लगाएं, जिससे सड़क को पहले की स्थिति में सुरक्षित बनाते हुए चोरी की घटना पर रोक लगायी जा सके.
अधिकतर जब्त वाहनों को ऐतिहासिक अंसारी बिल्डिंग परिसर व तार बंगला एनीकट रोड पर सड़क किनारे खड़ा किया गया है. उस रास्ते से आने-जानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. इस पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है.
सुरेंद्र कुमार
अनुमंडल कार्यालय से एसपी कोठी होते बीएमपी तक जाने के रास्ते में झारखंडी मंदिर के आस-पास सड़क पर खड़े जब्त वाहनों के पार्ट्सों की चोरी लगातार जारी है. प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
प्रमोद कुमार
उक्त रास्ते पर जब्त वाहन खड़े किये जाने से रात में पैदल चलनेवाले लोगों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. इसके लिए आखिर कौन जिम्मेवार है. आम लोग तो कतई नहीं है.
सोनू कुमार
वरीय अधिकारियों को चाहिए कि किसी सुरक्षित स्थल की तलाश कर जब्त वाहनों को उड़क किनारे से हटा कर वहां लगाये, ताकि जब्त वाहनों की सुरक्षा भी हो और सड़क भी चौड़ी हो सके.
रितेश कुमार
विशेष सचिव ने डेहरी में नगरीय व्यवस्था का लिया जायजा