डेहरी में पुसौली के युवक की गोली मार कर हत्या

डेहरी/भभुआ : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में रविवार की रात एक युवक की अपने ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैमूर जिले के पुसौली की घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह के छोटे बेटे धनराज सिंह बताये जा रहे हैं. धनराज बालू के कारोबार से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:46 AM

डेहरी/भभुआ : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में रविवार की रात एक युवक की अपने ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैमूर जिले के पुसौली की घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह के छोटे बेटे धनराज सिंह बताये जा रहे हैं. धनराज बालू के कारोबार से जुड़े थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनावाले कमरे को सील कर जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलायी गयी है.

घटना के बारे
डेहरी में पुसौली के…
बताया जाता है कि रविवार की रात धनराज अपने मकान में खाना खा रहे थे. इसी बीच वहां पहुंचे एक युवक ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी युवक फरार हो गया. हालांकि मुहल्ले के लोग दबी जुबान से गोली चलने की आवाज सुनायी देने की बात कह रहे हैं. लेकिन, कोई बताने को तैयार नहीं कि आखिर गोली किसने मारी और न ही किसी को भागते देखा गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह, एसडीपीओ अनवर जावेद व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. घटनावाले कमरे को सील कर दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम को पटना से बुलाया गया है. मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जायेगा.
जांच के लिए पहुंची पुलिस की तकनीकी टीम
घटना के दूसरे दिन सोमवार सुबह रोहतास जिले की पुलिस तकनीकी शाखा की टीम घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने घटनास्थल पर फ्लैट के बाहर की जानकारी ली. पुलिस तकनीकी टीम के साथ एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भी थे.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी. देखें पेज 07 भी
मृतक घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया का था पुत्र
डेहरी में रह कर करता था बालू का कारोबार