रोहतास : बिहार के रोहतास में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को स्कॉर्ट कर रही नोखा थाने की पुलिस जीप आरा-सासाराम पथ पर जखिनी पुल व बरांव मोड़ के बीच एक बिजली के पोल से टकरा गयी. इस घटना में जीप में सवार एक दारोगा सहित पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सासाराम प्रखंड क्षेत्र के लोधी गांव में निरंती हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री काफिले के साथ जा रहे थे. उनके काफिले को नोखा थाना की पुलिस स्कॉट कर रही थी. जखिनी पुल व बरांव मोड़ के बीच सड़क के पूरब पुलिस की जीप अनियंत्रित हो कर एक बिजली के पोल से टकरा गयी, जिसमें सवार दारोगा नजरूल हक खान (45), चालक शंकर साह (54), सिपाही कृष्ण कुमार (22), उपाध्याय कुमार (25) व रजनीश कुमार पटेल (25) घायल हो गये.
जख्मी चालक ने बताया कि मुख्य सड़क पर अचानक एक बकरी सामने आ गयी, जिसे बचाने के लिए ब्रेक लिया, बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, चक्का खींच गया और जीप पोल से टकरा गयी. जानकारों की माने तो पुलिस जीप अगर पोल नहीं टकराती तो सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इधर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चालक को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है.