रोहतास : दहेज न देने पर विवाहिता की पीट कर हत्या
अकबरपुर (रोहतास) : रोहतासगढ़ पंचायत के बभन तलाव गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण विवाहिता को पति समेत घर के सभी सदस्यों द्वारा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका सतिया देवी पिता स्व नरेश यादव कुशडीहरा ग्राम की निवासी थी, जिसकी शादी बभंतलाव गांव में चार वर्ष पहले […]
अकबरपुर (रोहतास) : रोहतासगढ़ पंचायत के बभन तलाव गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण विवाहिता को पति समेत घर के सभी सदस्यों द्वारा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका सतिया देवी पिता स्व नरेश यादव कुशडीहरा ग्राम की निवासी थी, जिसकी शादी बभंतलाव गांव में चार वर्ष पहले नागेंद्र यादव से हुई थी.