पैसा जमा करने आये रेलवे कर्मचारी समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली, एक लुटेरे की लोगों ने पीट पीटकर की हत्या

सासाराम : बिहार के सासाराम में अपराधियों ने दिनदहाड़े रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक समेत दो लोगों को लूट की नीयत से गोली मार दी. घटना को अंजाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके में दिया गया है. अपराधियों ने नगर थाना के पोस्टऑफिस चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास रेलवे कर्मचारी से लूट का प्रयास किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 2:23 PM

सासाराम : बिहार के सासाराम में अपराधियों ने दिनदहाड़े रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक समेत दो लोगों को लूट की नीयत से गोली मार दी. घटना को अंजाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके में दिया गया है. अपराधियों ने नगर थाना के पोस्टऑफिस चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास रेलवे कर्मचारी से लूट का प्रयास किया. इस दौरान गोलीबारी में पर्यवेक्षक और एक महिला घायल हो गयी. हालांकि, गनीमत की बात यह रही की लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये है, जिससे रेलवे के 24 लाख रुपये लुटने से बच गये.

जानकारी के मुताबिक रेलवे के बुकिंग पर्यवेक्षक अशोक सिंह बैंक में रेलवे का पैसा जमा करने आये थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनसे लूटपाट की कोशिश की. घटना के वक्त लोगों में भय बनाने के लिए लुटेरों ने फायरिंग की जिसमें अशोक सिंह और एक महिला को गोली लग गयी. गोली चलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी क्रम में घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को आक्रोशित लोगों ने लुटेरों में से एक को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को आक्रोशित लोगों से निकाला. इसके साथ ही पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों लोगों समेत आरोपी लुटेरा जिसकी स्थिति गंभीर है इलाज के लिये सदर अस्पताल भर्ती कराया. वहीं, इलाज के दौरान लुटेरे की मौत की खबर आ रही है. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लुटेरे की पहचान पंकज गोस्वामी के तौर पर हुई है. उसके पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी बगैर गार्ड के ही बैंक में पैसे जमा करने आये थे. लिहाजा, पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version