सासाराम शहर (रोहतास) : सासाराम स्टेशन के बुकिंग कर्मचारियों से करीब 25 लाख रुपये लूटने पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों में से पकड़े गये एक अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक लुटेरा शहर के खिड़की घाट मुहल्ले का पंकज गिरि (35 वर्ष) बताया जाता है. रुपयों से भरा बैग छीनने के क्रम में अपराधियों ने एक रेलवेकर्मी को पिस्टल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया.
Advertisement
सासाराम में लुटेरे को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
सासाराम शहर (रोहतास) : सासाराम स्टेशन के बुकिंग कर्मचारियों से करीब 25 लाख रुपये लूटने पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों में से पकड़े गये एक अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक लुटेरा शहर के खिड़की घाट मुहल्ले का पंकज गिरि (35 वर्ष) बताया जाता है. रुपयों से भरा बैग छीनने के क्रम […]
इस बीच अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से एक राहगीर महिला भी घायल हो गयी. लुटेरे को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने लोगों पर बल प्रयोग भी किया, लेकिन तब तक लुटेरे की मौत हो चुकी थी. घायल महिला व रेलवे कर्मचारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए रेलवेकर्मी को पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सासाराम में लुटेरे को…
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक शैलेश कुमार व बुकिंग क्लर्क अशोक कुमार सिंह एक कार से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बुकिंग के 24 लाख 78 हजार रुपये जमा करने जा रहे थे. उनकी कार जैसे ही बैंक के सामने पहुंची कि वहां पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन लुटेरों ने कर्मचारियों को लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली की आवाज पर बैंक के समीप भगदड़ मच गयी. डरे-सहमे रेलवेकर्मी तेजी से कार से निकले और बैंक में प्रवेश करने के लिए अभी कदम ही बढ़ाये थे कि एक अपराधी बुकिंग क्लर्क अशोक कुमार सिंह से रुपयों से भरा बैग छीनने लगा.
बैग नहीं छोड़ने पर अपराधी ने पिस्टल के बट से अशोक के सिर पर लगातार वार करने लगा. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस बीच अपने को भीड़ से घिरता देख लुटेरों ने करीब पांच फायरिंग की, जिसमें नोखा थाना क्षेत्र के घुसियां गांव की एक महिला लालो कुंवर जख्मी हो गयी. उसे पैर में गोली लगी. इधर, एक लुटेरा को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर अपराधी को भीड़ से बचा कर अस्पताल पहुंचाया,
लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद दो अपराधी भाग निकले. इस संबंध में सासाराम एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी बिना गार्ड के ही इतनी बड़ी रकम लेकर बैंक आये थे. भीड़ की पिटाई से एक लुटेरा पंकज गिरि की मौत हो गयी, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य दो लुटेरे भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए बैंक के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. रेलवे कर्मचारी रुपये बैंक तक लाने के लिए सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं लिये, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि हमारे कर्मचारी अशोक सिंह जान की परवाह न करते हुए लुटेरों की मार से घायल होने के बाद भी रुपये बैंक के काउंटर तक पहुंचाने में कामयाब हो गये. इनकी साहस को देखते हुए इन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
रेल कर्मचारी बिना सुरक्षा गार्ड के 25 लाख रुपये जमा कराने आये थे बैंक
अपराधियों की गोली से एक महिला व पिटाई से रेलवे बुकिंग क्लर्क जख्मी
घटना के बाद मौके से भागने में सफल रहे दो लुटेरों की तलाश कर रही पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement