रोहतास मॉब लिंचिंग मामला : लुटेरे को भीड़ ने पीट कर मार डाला, मुख्य सचिव व डीजीपी को नोटिस

सासाराम में एसबीआई के पास लोगों के हत्थे चढ़ा अपराधी सासाराम (रोहतास) : सासाराम स्टेशन के बुकिंग कर्मचारियों से करीब 25 लाख रुपये लूटने पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों में से एक अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक लुटेरा शहर के खिड़की घाट मुहल्ले का पंकज गिरि (35 वर्ष) बताया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 7:56 AM
सासाराम में एसबीआई के पास लोगों के हत्थे चढ़ा अपराधी
सासाराम (रोहतास) : सासाराम स्टेशन के बुकिंग कर्मचारियों से करीब 25 लाख रुपये लूटने पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों में से एक अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक लुटेरा शहर के खिड़की घाट मुहल्ले का पंकज गिरि (35 वर्ष) बताया जाता है. रुपयों से भरा बैग छीनने के क्रम में अपराधियों ने एक रेलकर्मी को पिस्टल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया.
इस बीच अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से एक राहगीर महिला भी घायल हो गयी. लुटेरे को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घायल महिला व रेलकर्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बाद में रेलकर्मी को पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक शैलेश कुमार व बुकिंग क्लर्क अशोक कुमार सिंह कार से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बुकिंग के 24 लाख 78 हजार रुपये जमा करने जा रहे थे. उनकी कार जैसे ही बैंक के सामने पहुंची कि वहां पहले से घात लगाये तीन लुटेरों ने कर्मचारियों को लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली चलते ही भगदड़ मच गयी.
डरे-सहमे रेलकर्मी तेजी से कार से निकले और बैंक में प्रवेश करने के लिए अभी कदम ही बढ़ाये थे कि एक अपराधी बुकिंग क्लर्क से रुपयों से भरा बैग छीनने लगा. बैग नहीं छोड़ने पर अपराधी ने पिस्टल के बट से अशोक के सिर पर लगातार वार करने लगा. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस बीच अपने को भीड़ से घिरता देख लुटेरों ने करीब पांच फायरिंग की, जिसमें नोखा थाना क्षेत्र के घुसियां गांव की एक महिला लालो कुंवर जख्मी हो गयी. उसे पैर में गोली लगी है.
बेगूसराय मामले में मुख्य सचिव व डीजीपी को नोटिस
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी कर बेगूसराय में तीन कथित अपहरणकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले की रिपोर्ट छह सप्ताह के भीतर देने का आदेश दिया है.
नएचआरसी ने एक बयान में कहा कि दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ क्या कदम उठाये गये और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाये गये, सहित मामले पर छह सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने की संभावना है. आयोग ने पाया कि संदेह होने पर भी पुलिस अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए था और स्कूल प्रशासन को आगे आकर कानूनी तरीके से काम करना चाहिए था.
उसने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कानूनी कार्रवाई करने की बजाय लोग संदेह के आधार पर एकत्रित हुए और तीन लोगों की हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version