रोहतास : धारदार हथियार से पांच लोगों पर किया हमला, दो बच्चों और महिला की मौत, आरोपित फरार

सासाराम : जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत मिर्जापुर में करीब 40 वर्षीय सुनील कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह पांच लोगों को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्तियों में दो बालक और एक महिला की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 11:53 AM

सासाराम : जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत मिर्जापुर में करीब 40 वर्षीय सुनील कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह पांच लोगों को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्तियों में दो बालक और एक महिला की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है. आरोपित फरार बताया जाता है.

यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हुए अत्याचार पर बिहार में गरमायी सियासत, गोहिल ने कहा- अल्पेश को बदनाम कर रही भाजपा

यह भी पढ़ें :गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए ‘कांग्रेस समर्थित संगठन’ जिम्मेदार : सुशील मोदी

जानकारी के मुताबिक, जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत मिर्जापुर में करीब 40 वर्षीय सुनील कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह पांच लोगों को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्तियों में दो बालक और एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक महिला और एक बच्ची का इलाज सासाराम के अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें :IRCTC : तेजस्वी, राबड़ी समेत सभी आरोपितों को जमानत, अगली सुनवाई 19 नवंबर को, VC के जरिये पेश होंगे लालू

यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव को पटना हाईकोर्ट से झटका, छोड़ना होगा पांच देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला

मृतकों में दारोगा यादव की 40 वर्षीया पत्नी लालसा देवी, जमींदार यादव के तीन वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और ओम प्रकाश उर्फ रवि यादव का चार वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है. वहीं, घायलों में उपेंद्र यादव की 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी और उनकी पांच वर्षीया पुत्री आरती कुमारी शामिल है. सभी घायलों का इलाज सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा है. आरोपित खेती का काम करता है. घटनास्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है. आरोपित फरार बताया जाता है.

यह भी पढ़ें :उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की आगजनी, कहा- सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कर दिया जा रहा सड़क हादसे का रंग

यह भी पढ़ें :गाजे-बाजे के साथ निकली आवारा सांड की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version