सासाराम में स्कूल हॉस्टल के बेड पर मृत मिली छात्रा
सासाराम : अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति अावासीय बालिका हाइस्कूल के हॉस्टल के एक बेड पर एक छात्रा मृत अवस्था में मिली है. मृतका खुशबू कुमारी तीसरी कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह विद्यालय में प्रार्थना के समय जब छात्राओं की गिनती शुरू हुई तब एक छात्रा के […]
सासाराम : अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति अावासीय बालिका हाइस्कूल के हॉस्टल के एक बेड पर एक छात्रा मृत अवस्था में मिली है. मृतका खुशबू कुमारी तीसरी कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह विद्यालय में प्रार्थना के समय जब छात्राओं की गिनती शुरू हुई तब एक छात्रा के कम होने पर हॉस्टल में देखा जाने लगा.
इस दौरान कमरा नंबर 16 में बेड पर छात्रा मृत पड़ी थी. वार्डेन नीना कुमारी ने इसकी सूचना अगरेर थाना व विभागीय अधिकारियों को दी. मृतका गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मानरजेठियन गांव निवासी सोखिन मांझी की बेटी थी.