पूजा कर लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हुआ आरोपी

सासाराम : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक क्वार्टर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. पीड़िता क्वार्टर से सटे शिव मंदिर में शनिवार की शाम पूजा करने गयी थी. पूजा के बाद घर लौट रही छात्रा को अकेले देख दुष्कर्मी मुंह बंद कर झाड़ियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:13 PM

सासाराम : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक क्वार्टर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है. पीड़िता क्वार्टर से सटे शिव मंदिर में शनिवार की शाम पूजा करने गयी थी. पूजा के बाद घर लौट रही छात्रा को अकेले देख दुष्कर्मी मुंह बंद कर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा को वही उसी स्थिति में छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

शाम सात बजे तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसकी मां पड़ोसियों के साथ ढूंढ़ने निकली. इसी दौरान मंदिर के समीप झाड़ी से कराहने की अावाज सुनाई पड़ी. जब टॉर्च की रोशनी में देखी तो बेटी अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी. छात्रा लहूलुहान थी और बेहोशी की हालत में बड़बड़ा रही थी. बेटी की स्थिति देख मां की चीख पुकार पर पड़ोसी दौड़े और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची. पीड़िता को होश आ गया था. होश में आने के बाद छात्रा ने पूरी बात पुलिस को बतायी. छात्रा दुष्कर्मी की पहचान बताते हुए कहा कि मैं उसे भैया बोलती थी. घटना के समय से भी मैं उसके सामने गिड़-गिड़ा रही थी. लेकिन, उसने रहम नहीं किया.

इस मामले में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दुष्कर्मी की पहचान हो गयी है. वह धनकाढ़ा गांव का राजू यादव है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पीड़िता आठवीं की छात्रा है. अपने मां-बाप के साथ इसीआई कंपनी के क्वार्टर में रहती है. उसकी गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा है. पीड़िता छात्रा की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version