चोरी-छुपे मिल रहे थे प्रेमी युगल, प्रेमिका के घरवालों ने देखा तो… पढ़े पूरा मामला

सासाराम : कई सालों से प्रेमी-प्रेमिका के चल रहे प्रेम कहानी से तंग आकर आज प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर क्लास लगा दी. प्रेमिका के घरवालों को प्रेमी का कई सालों से इंतजार था. वहीं, जब प्रेमी, प्रेमिका के घरवालों के हत्थे चढ़ा तो जम कर धुनाई हो गयी. वहीं, इस हाईवोल्टेज ड्रामे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 3:22 PM

सासाराम : कई सालों से प्रेमी-प्रेमिका के चल रहे प्रेम कहानी से तंग आकर आज प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर क्लास लगा दी. प्रेमिका के घरवालों को प्रेमी का कई सालों से इंतजार था. वहीं, जब प्रेमी, प्रेमिका के घरवालों के हत्थे चढ़ा तो जम कर धुनाई हो गयी. वहीं, इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे रहे. घंटों चले इस ड्रामे से यातायात भी प्रभावित रहा और लोग तमाशा देखते रहे. दरअसल सबसे छुप-छुपाकर प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. दोनों एकांत में बातें कर रहे थे. तभी लड़की के परिजनों ने देख लिया और प्रेमी को पकड़ जम कर धुनाई कर दी. बुधवार की सुबह एक प्रेमी-प्रेमिका से मिलने पहुंचा था कि प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और प्रेमी की बीच सड़क पर जम कर पिटाई कर दी.

जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अकोढ़ी की रहने वाली लड़की और सासाराम के दवनपुर के रहने वाला लड़का एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों पिछले पांच साल से एक दूसरे से मिलते और बातें करते थे. लड़की कई बार घर से अपने प्रेमी के साथ फरार भी हो चुकी थी. दोनों एक साथ दिल्ली, पंजाब, गुजरात के कई शहरों से घूम कर आये और फिर अपने-अपने घर में घरवालों की रजामंदी से रहने लगे. दोनों की इस हरकत के परिजन परेशान थे. लड़की की जब दूसरे जगह शादी तय होती तो प्रेमी उस शादी को तुड़वा देता था.

लड़की के परिजन उसकी इस हरकत से गुस्से में थे और उसकी तलाश में थे. आज सुबह जैसे ही वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया कि घरवालों ने देख लिया और दोनों की शादी करवाने की बात की. परिजनों ने दो शर्त रखी कि या तो वह शादी कर ले या फिर हमेशा के लिए लड़की से संबंध खत्म कर ले. प्रेमी दोनों में से किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं था. जब काफी पूछने के बाद भी वह शादी से इंकारकरने लगा तो लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version