JDU नेता ददन पहलवान के पुत्र पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर की गोलीबारी, पिस्टल भी छीनी, एक गिरफ्तार

सासाराम : जनता दल (यूनाईटेड) के विधायक व पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर बुधवार को करीब दो दर्जन अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना रोहतास जिले के डेहरी इलाके में उनके कार्यालय में हुई. बताया जाता है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 8:41 AM

सासाराम : जनता दल (यूनाईटेड) के विधायक व पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर बुधवार को करीब दो दर्जन अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना रोहतास जिले के डेहरी इलाके में उनके कार्यालय में हुई. बताया जाता है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मार कर लूटे 52 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : सीवान : स्कूली बस की ट्रक से भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत, दर्जनभर छात्र और शिक्षक घायल, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, डेहरी के सोन नदी से बालू निकासी करनेवाली आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के डेहरी के मोहन बिगहा मोहल्ले में स्थित कार्यालय में अपराधियों ने ताबड़तोड फायरिंग की, जिसमें कंपनी के दो कर्मचारी मनोज कुमार और राजकुमार जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक आरोपित न्यू सिंधौली डालमियानगर के डब्बू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से अपराधियों की एक स्विफ्ट डिजायर (जेएच 01 बीयू 6029) और एक फॉर्चूनर (एमएच 12 जीके 7994) कार को जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी करीब 30 की संख्या में थे. भागते हुए एक अपराधी को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें : फोन टैपिंग मामला : लालू यादव के मामले में निर्देश देनेवाले केंद्रीय मंत्री का नाम सार्वजनिक किये जाएं : तेजस्वी

यह भी पढ़ें : भोजपुर : तीसरे दिन भी चिकित्सक हड़ताल पर, जिला प्रशासन ने अस्पताल में तैनात किये आयुष डॉक्टर

घटना के संबंध में पूर्व मंत्री के पुत्र करतार यादव ने बताया कि करतार सिंह ने बताया कि बुधवार को कार्यालय में बैठे थे. करीब दो दर्जन हथियारबंद लोग फायरिंग करते हुए कार्यालय में घुसे और उनकी गर्दन पर रिवॉल्वर तान दी. जब पिस्टल निकालनी चाही, तो हमलावरों ने पिस्टल छीन ली और राइफल की बट से मारकर घायल कर दिया. साथ ही कंपनी के गार्ड मनोज और कार्यालय कर्मी घटना में जख्मी हो गये. गोली की आवाज सुन कर कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे और भाग रहे एक हमलावर को दबोच लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version