12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन बने रोहतास के नये एसपी

सासाराम (नगर) : राज्य सरकार ने प्रदेश स्तर पर पुलिस महकमा में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए गया के सीटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा को रोहतास जिले का नया एसपी बनाया है. इसकी अधिसूचना सरकार ने शुक्रवार की रात जारी की. मूलत: बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले नये एसपी 2010 बैच के […]

सासाराम (नगर) : राज्य सरकार ने प्रदेश स्तर पर पुलिस महकमा में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए गया के सीटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा को रोहतास जिले का नया एसपी बनाया है. इसकी अधिसूचना सरकार ने शुक्रवार की रात जारी की. मूलत: बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले नये एसपी 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. बेतिया में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चंदन कुमार कुशवाहा पटना व गया सिटी एसपी के रूप में कार्य किये हैं.

एसपी के रूप में उनके लिए रोहतास पहला जिला होगा. वहीं, रोहतास के एसपी विकास वर्मन को सीवान का पुलिस अधीक्षक बना कर भेजा गया हैं. शनिवार को प्रभात खबर के प्रतिनिधि से हुई बातचीत में चंदन कुमार ने कहा कि वह हर चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. अपराध व उग्रवाद को काबू में रखना उनकी प्राथमिकता होगी. इस दिशा में पूर्व से चलाये जा रहे सभी कार्यक्रम को यथावत रखा जायेगा, ताकि भटके लोगों को विकास व मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास में सफल रहे. पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित, लंबित कांडों की अनुसंधान त्वरित गति से करने, फरारियों पर पैनी नजर व अवैध पत्थर खनन कार्य को रोकने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

अपराध, उग्रवाद व अवैध खनन रोकना चुनौती : नये एसपी से जिलावासियों को काफी उम्मीद है. अपराध व उग्रवाद के लिए जाने जाते रहे रोहतास में उग्रवादी गतिविधियों पर भले ही अभी लगाम लगा हो, लेकिन आपराधिक घटना में कोई कमी नहीं आयी है. कभी बैंक लूट, तो कभी सड़क लूट, कभी हत्या व छोटी छोटी चोरी की घटनाएं ने लोगों की नींद हराम कर दी है. इसके अलावा रोक के बावजूद जिले में अवैध पत्थर उत्खनन के कार्य पर पूरी तरह से रोक लगाना कठिन होगा.

हर चुनौतियों का होगा सामना : चंदन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र रहे नये एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि रोहतास जिला उनके लिए प्लेटफॉर्म के रूप में साबित होगा. भौगोलिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जिले में आने वाले हर चुनौतियों का सामना डट कर करने व अमन-चैन व शांति बनाये रखना पहला मिशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें