क्या ये ही हैं अच्छे दिन.?
सासाराम (नगर) : 25 जून से यात्री किराया में 14.2 व माल ढुलाई में 6.5 फीसदी बढ़ोतरी किये जाने के केंद्र सरकार की घोषणा आमलोगों के गले नहीं उतर रही है. चुनाव के वक्त अच्छे दिन आने वाले हैं और चुनाव बाद अच्छे दिन आ गये का नारा देनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र […]
सासाराम (नगर) : 25 जून से यात्री किराया में 14.2 व माल ढुलाई में 6.5 फीसदी बढ़ोतरी किये जाने के केंद्र सरकार की घोषणा आमलोगों के गले नहीं उतर रही है. चुनाव के वक्त अच्छे दिन आने वाले हैं और चुनाव बाद अच्छे दिन आ गये का नारा देनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार को लोग कोसने लगे हैं. महंगाई से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलते देख लोग अभी से ही अपना आपा खोने लगे हैं.
किराये बढ़ोतरी का कारण भले ही रेलमंत्री पिछली सरकार के अंतरिम बजट के प्रावधान को बता रहे हैं, लेकिन लेकिन कुछ लोग जहां इस दलील को खारिज करते हैं, वहीं कुछ इसे जायज भी बता रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस विधि सेल ने बैठक कर इस बढ़ोतरी का पुरजोर ढंग से विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि मोदी का असली चेहरा शासन के पहले दौर में ही उजागर हो गया है.
सेल के अध्यक्ष सगीर अहमद, विनोद मिश्र, संकठा तिवारी, मरकडेय सिंह, रामसुमेर पांडेय, विपिन बिहारी पांडेय, प्रकाश कुमार सिंह, राकेश दूबे, राम प्रकाश तिवारी समेत प्रकोष्ठ से जुड़े कई अधिवक्ता मौजूद थे. वहीं, व्यवसायी धनंजय खंडेलवाल इसे जायज करार देते हुए कहा कि रेलवे की सुरक्षा व संसाधन संपन्न बनाने के लिए सरकार का यह कदम उचित है.