स्मार्ट फोन ने बदली जीवनशैली
युवाओं में है हाइ-फाइ मोबाइल का क्रेज, बढ़ी मांगसासाराम (कार्यालय) : एक पुरानी कहावत है कि मानव को जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान चाहिए, लेकिन अब इस में एक नया नाम मोबाइल भी जुड़ गया है. यदि घंटे दो घंटे मोबाइल की घंटी न बजे तो लोग बेचैन हो जाते हैं. बदलते दौर […]
युवाओं में है हाइ-फाइ मोबाइल का क्रेज, बढ़ी मांग
सासाराम (कार्यालय) : एक पुरानी कहावत है कि मानव को जीने के लिए रोटी, कपड़ा व मकान चाहिए, लेकिन अब इस में एक नया नाम मोबाइल भी जुड़ गया है. यदि घंटे दो घंटे मोबाइल की घंटी न बजे तो लोग बेचैन हो जाते हैं.
बदलते दौर में मोबाइल का क्रेज भी बढ़ा है. 1998 में बिहार में शुरू हुई मोबाइल सेवा के बाद पिछले 15 वर्षो में व्यापक बदलाव आया है. पहले मोबाइल जहां सिर्फ वार्तालाप के लिये था. अब इसमें कैमरा इंटरनेट सहित अन्य सुविधाएं भी जुड़ गयी हैं. अब तो स्मार्ट फोन के आ जाने से लोगों की दुनिया ही बदल गयी है. हालांकि स्मार्ट फोन ने लोगों के जीवनशैली में तो व्यापक बदलाव किया है. इसे तो सभी मान रहे हैं.