अधिकारी पीएम आवास योजना के कार्यों में लाएं तेजी
सासाराम सदर : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने गंभीरता पूर्वक उक्त योजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना के प्रग्रति में लचर व उदासीनता […]
सासाराम सदर : प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने गंभीरता पूर्वक उक्त योजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना के प्रग्रति में लचर व उदासीनता स्थिति को देखते हुए डीडीसी पर जम कर भड़ास निकाली.
सचिव ने कहा कि इस योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. इस योजना के प्रति हर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को सक्रिय रहने होंगे. अन्यथा दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. सचिव ने कहा कि योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना की पहली व दूसरी किस्त भुगतान प्रक्रिया में काफी सुस्ती है.
भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाएं. समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कई लाभार्थी को पैसे का भुगतान हो चुका है. इसके बावजूद अब तक मकान पूर्ण नहीं हुआ है.
इसके प्रति अधिकारी सक्रिय रहें. ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर शीघ्र मकान पूर्ण करने की सलाह दें. साथ ही इस योजना के तहत निर्माण हो रहे नये मकानों का स्वयं जांच करें. शौचालय, किचेन, स्नान घर, नाली की निकासी आदि स्टैचरूम मकान में अनिवार्य रूप से होना चाहिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.