केरपा ने बसकटिया को 93 रनों से हराया

अकबरपुर : कुशडीहरा गांव में कुशडीहरा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन सीआपीएफ के सहायक समादेष्टा मोहन सिंह व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बीडीओ अशोक कुमार जयपुरयार, सीओ विकास कुमार व कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:47 AM

अकबरपुर : कुशडीहरा गांव में कुशडीहरा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन सीआपीएफ के सहायक समादेष्टा मोहन सिंह व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बीडीओ अशोक कुमार जयपुरयार, सीओ विकास कुमार व कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार भी मौजूद थे.

उद्घाटन मैच बसकटिया व केरपा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बसकटिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बैटिंग करने उतरी टीम केरपा क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में 166 रन बनाये. जवाब में बसकटिया की टीम 73 रन पर ही सिमट गयी.
केरपा क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 93 रनों से जीता. केरपा टीम के कप्तान अजल खान ने 51 रन की शानदार पारी खेली, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस अवसर पर गांव के नौसाद अहमद, असलम खान, शमीम खान, नईम खान, जाफर खान, नूर खान, जोखन सिंह, आयोजनकर्ता आकिब खान, रिंकू खान, रवींद्र सिंह, रिंटू बाबू, अंजार, गुड्डू अंपायर कफील व आरजू आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version