मां बन गयीं बेटियां, पर नहीं मिली राशि

बिक्रमगंज : प्रखंड क्षेत्र की कई बेटियां मां बन गयी हैं लेकिन उनको अब तक कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला. वर्ष 2009 में बिहार सरकार ने कन्या विवाह योजना लागू की थी. तब से अब तक करीब चार हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने अपना आवेदन जमा किया लेकिन हालात ऐसे हैं कि इतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:46 AM

बिक्रमगंज : प्रखंड क्षेत्र की कई बेटियां मां बन गयी हैं लेकिन उनको अब तक कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला. वर्ष 2009 में बिहार सरकार ने कन्या विवाह योजना लागू की थी. तब से अब तक करीब चार हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने अपना आवेदन जमा किया लेकिन हालात ऐसे हैं कि इतने दिनों बाद भी महज 2009 व 2010 के कुछ लाभार्थियों को प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगाकर चेक वितरण किया गया.

उसके बाद 2011 के भी कुछ लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित चेक दिया गया, जिसमें से अधिकतर चेक बैंक यह कहकर लौटा दिये की इस योजना मद के खाते में पैसा नहीं है. अब वे लाभार्थी चेक बदलने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद से अब तक किसी भी लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिला है.
आज भी बीच-बीच में दस से पंद्रह लाभार्थियों का पैसा आता है तो 2011 का ही. यानी सात वर्षों से पड़े आवेदनों में से किसी लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. सारे आवेदन लंबित पड़े हैं. सिर्फ 2012 से अब तक प्रखंड कार्यालय में इस योजना के 3500 आवेदन लंबित हैं. विगत सात वर्षों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. अब महिलाओं में आक्रोश है.
क्या कहतीं हैं लाभार्थी : ग्रामीण क्षेत्र से आयी महिला पुष्पा देवी, ज्ञांति देवी, उषा देवी, रूबी देवी आदि ने बताया कि वे पांच वर्ष पहले आवेदन दी थीं. घर का कामधाम छोड़ गोद में छोटा बच्चा लिए हर पंद्रह से बीस दिन पर प्रखंड कार्यालय पहुंचती हैं लेकिन लाभ तो मिला नहीं.
कई बार आने-जाने से उनके बच्चों की तबियत बिगड़ गयी. गरीबी के कारण वे प्रखंड कार्यालय पहुंचती हैं कि अगर योजना का लाभ मिल जायेगा तो उनके परिवार को कुछ सहयोग मिल जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
लाभार्थियों की सूची से वरीय अधिकारियों को अवगत करा आवंटन की मांग की जाती है. जब-जब उस मद में राशि आती है तो क्रमानुसार भुगतान किया जाता है. आवंटन मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
अजय कुमार, बीडीओ बिक्रमगंज

Next Article

Exit mobile version