कथा मानव जीवन को प्रशस्त करने का मार्ग

काराकाट (रोहतास) : कथा मानव जीवन का एक संस्कृति है, एक आधार है तथा एक जीवन जीने की प्रणाली है. मानव जीवन जीने का सिद्धांत है, दर्शन है, जिससे हम अपने भटके हुए व उलझे हुए जीवन को संवारने और सजाने में सक्षम हो जाते हैं. उक्त बातें श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 2:38 AM

काराकाट (रोहतास) : कथा मानव जीवन का एक संस्कृति है, एक आधार है तथा एक जीवन जीने की प्रणाली है. मानव जीवन जीने का सिद्धांत है, दर्शन है, जिससे हम अपने भटके हुए व उलझे हुए जीवन को संवारने और सजाने में सक्षम हो जाते हैं.

उक्त बातें श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य परम पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने बुधवार की शाम संसारडिहरी में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में कहीं.
उन्होंने कहा कि कथा केवल एक घटना, एक इतिहास नहीं है, एक पुराण नहीं है. बल्कि कथा एक मानव जीवन को प्रशस्त मार्गों तक पहुंचाने का एक आयाम है, जिससे हम अपने भटके हुए मार्गों से अपने आप मुकाम तक पहुंचने के लिए सक्षम हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सृष्टि का निर्माण पचास हजार करोड़ वर्ष पहले हुआ है. जब से सृष्टि है तब से कथा की परंपरा है. दुनिया का दर्शन जहां समाप्त होता है. वहीं से भारतीय दर्शन प्रारंभ होता है.
स्वामी जी ने कहा कि जो चीज उसका अविष्कार किया जायेगा. जो चीज नहीं है उसका अविष्कार नहीं होगा. भारतीय दर्शन कहता है कि तुम भी रहो, दुनिया को भी रहने दो. इसके लिए धर्म की जिज्ञासा करें, बिना धर्म, ज्ञान, सत्य की जिज्ञासा के हमारा जीवन बोझ बन सकती है.
धर्म की जिज्ञासा से हमारे मन की भावना बनी रहती है. भारतीय दर्शन के माध्यम से ही हम प्रेम, सदाचार व सौहार्द की भावना से भावित होते हैं. हमारे भारतीय दर्शन पर ही पूरा जगत टीका हुआ है.
गोपनीय तरीके से की धान क्रय की जांच
चरपोखरी. विभिन्न पैक्स द्वारा किसानों की गयी धान क्रय की जांच गोपनीय तरीके से की गयी. जानकारी के मुताबिक चरपोखरी प्रखंड में धान की खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को प्रखंड के सियाडीह, ठकुरी, मलौर के पैक्स के गोदामों की जांच की. जांच टीम में आरा सदर डीसीएलआर मुकेश कुमार ने सियाडीह पंचायत और ठकुरी पंचायत के पैक्स का औचक निरीक्षण किया.
वहीं एसएफसी अधिकारी राजीव कुमार ने मलौर व सेमरांव पैक्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय में कई कमियां पकड़े जाने की बात कही जा रही है.
हालांकि इन कमियों के बारे में पूछे जाने पर डीसीएलआर मुकेश कुमार ने जांच को गोपनीय बताते हुए किसी भी जांच के विषय की जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि जिले के वरीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version