चैता नर्वद गांव में सड़क की जमीन को लेकर चल रहा था मामला
सासाराम : महाभारत की कथा की तरह संझौली प्रखंड के चैता नर्वद गांव में बुधवार को घटना हुई. महाभारत में पांच गांव नहीं देने पर कौरवों का पूरा कुनबा साफ हो गया था. वही माजरा यहां भी हुआ. महज पांच इंच जमीन गांव के लोग वह भी सरकारी मांग रहे थे और जब मापी हुई […]
सासाराम : महाभारत की कथा की तरह संझौली प्रखंड के चैता नर्वद गांव में बुधवार को घटना हुई. महाभारत में पांच गांव नहीं देने पर कौरवों का पूरा कुनबा साफ हो गया था. वही माजरा यहां भी हुआ. महज पांच इंच जमीन गांव के लोग वह भी सरकारी मांग रहे थे और जब मापी हुई तो 15 फुट जमीन सरकारी निकल गयी.
यानी पांच इंच की जगह 15 फुट जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, चैता नर्वद गांव में जिनंदन पंडित से गांव वाले रास्ता के लिए जगह मांग रहे थे. वह लगातार कहते आ रहे थे कि यह मेरा निजी जमीन है और सड़क में मेरी पांच इंच जमीन चली गयी है.
विवाद बढ़ा, तीन दिनों तक गांव में कोहराम मचा रहा. बुधवार की सुबह होहल्ला मचा. मामला अंचलाधिकारी तक गया. सीओ आशीष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए सीआई मोहम्मद सैयद बादशाह को भेजा.
सीआई ने सीधे तौर पर अमीन विनोद ठाकुर से भूमि की मापी करानी शुरू की, तो पांच इंच रैयती जमीन का दावा करने वाले ने स्वयं ही 15 फुट सरकारी जमीन दबा रखे थे. अब क्या था, पूरा मामला ही पलट गया. सीआई ने तुरंत इसकी रिपोर्ट सीओ को दी. सीओ ने गांव वालों की परेशानी को देखते हुए अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश देते हुए, सरकारी भूमि को सड़क के साथ किसी सार्वजनिक कार्य में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि चैता नर्वद गांव में बिहार सरकार की लगभग दो डिस्मील पर जमीन पर वर्षों जिनंदन पंडित का कब्जा था. विवाद नहीं हो इसके लिए गांव के लोग चुप थे. जब तक काम चलता रहा, लोग चुप रहे. लेकिन, गांव की आबादी बढ़ी और इसके साथ परेशानी भी तो लोग मुखर हो इसका विरोध करने लगे.
लोगों के विरोध को देखते हुए उक्त जमीन पर पक्का कब्जा के निर्माण शुरू हो गया. तो लोग उद्वेलित हो उठे. कागजातों के बंडल खुले तो पूरा मामला ही खुल गया.
गांव के पूर्व मुखिया बजरंगी चौधरी, गुड्डू पटेल, श्री राम चौधरी, मोहम्मद हुसैन अली, नासीर हुसैन, ईलियास हुसैन, बेशलाल शर्मा, परशुराम शर्मा, रामएकबाल शर्मा, मोतिचद साह, ज्ञानचंद साह, विजेंद्र चौधरी, वार्ड सदस्य विश्वनाथ चौधरी ने सीओ को इसके लिए धन्यवाद दिया. उनके प्रति आभार प्रकट की.