डीएम के आने की सूचना पर सफाई में जुटे कर्मचारी
डेहरी सदर : नगर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी के आने की सूचना पर नगर पर्षद के सफाई कर्मी थाना परिसर के अगल-बगल चकाचक करने मे जुट गये. कही गंदगी को देख कर अधिकारी आग बबूला न हो जाये. नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने थाना के अगल-बगल […]
डेहरी सदर : नगर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी के आने की सूचना पर नगर पर्षद के सफाई कर्मी थाना परिसर के अगल-बगल चकाचक करने मे जुट गये. कही गंदगी को देख कर अधिकारी आग बबूला न हो जाये. नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने थाना के अगल-बगल पड़ी गंदगी को आनन-फानन में हटाया.
वहां से आते जाते लोग अचानक झाडू लगते व कूड़ा उठाव देख चकित थे. आखिर क्या बात है कि अचानक शाम के समय मे स्वच्छता अभियान जल रहा है. राहगीर गुड्डू कुमार, नितेश कुमार, अमरेश कुमार आदि ने कहा कि काश इसी तरह समय समय पर वरीय अधिकारी आते-जाते रहते तो हमारा शहर भी चकाचक दिखता.