खरना के साथ निखरा छठ का रंग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
सासाराम ग्रामीण : छठ को लेकर लोगों में उत्साह है. चार दिवसीय सूर्य उपासना के इस पर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने नियम निष्ठा के साथ खरना किया. खरना के बाद से व्रतियों का निर्जला उपवास आरंभ हो गया है. इसमें खरना का विशेष महत्व होता है. पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ […]
सासाराम ग्रामीण : छठ को लेकर लोगों में उत्साह है. चार दिवसीय सूर्य उपासना के इस पर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने नियम निष्ठा के साथ खरना किया. खरना के बाद से व्रतियों का निर्जला उपवास आरंभ हो गया है.
इसमें खरना का विशेष महत्व होता है. पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ व्रती खरना का प्रसाद बनाती हैं. इसके लिए मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाने का रिवाज कायम है. खरना पूजा के बाद से ही व्रतियों द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाता है. इसका विशेष महत्व माना जाता है.
इसी कारण व्रतियों के साथ ही लोग खरना की पूजा का प्रसाद निश्चित रूप से ग्रहण करते हैं. खरना के बाद अब छठ घाटों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. खरना की पूजा के साथ ही गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसकी तैयारी में लोग जुट गये हैं. शुक्रवार को उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ के साथ इस महा अनुष्ठान का समापन होगा.
अंकित की पहल से पहली बार दिखेगा लाइव चैती छठ : सासाराम सदर. कार्तिक छठ की तरह चैती छठ का स्पेशल पेज बना है. दूर बसे लोग इस पेज से न सिर्फ जुड़ रहे हैं, बल्कि, अपनी भावनात्मक लगाव को भी व्यक्त कर रहे हैं.
पेज बनाने वाले अंकित कुमार वर्मा का उद्देश्य है कि दूर बसे लोग अपनी माटी व संस्कृति से जुड़े, उन्हें याद करें. इस पेज पर घर बैठे ऑनलाइन चैती छठ के आयोजन का लाइव टेलिकास्ट होगा. ऐतिहासिक व विश्वप्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर के दर्शन व बड़े स्तर पर होने वाली छठ पूजा को लोग इस वेवसाइट पर देख सकेंगे. इसके अलावा पटना, रांची व अन्य जगहों से छठ का लाइव किया जायेगा. इस पेज पर देश के साथ विदेशों से बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे. ज्ञातव्य हो कि 2017 कार्तिक छठ में इस पेज की चर्चा अमेरिका के छठ घाटों पर हुई थी.
इसके बाद वहां 2018 के छठ में ऐसा इफेक्ट हुआ कि अलग-अलग जगहों पर छठ करने वाले व्रति एक जगह इकट्ठा होकर छठ किये. कार्तिक छठ में छठ पर्व पेज से जुड़ा एक वेबसाइट छठ पर्व डॉट कॉम शारदा सिन्हा द्वारा लंच की गयी थी. छठ के बारे में सटीक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. अंकित ने बताया फिलहाल टीम में अमित कुमार सचिन, नेहा नूपुर, सचिन कुमार, आदिति राज, मुकुल निशांत, श्रीधर पांडेय शामिल हैं.