पानी शहर के लोगों को कब मिलेगा यह पता नहीं पर बर्बाद हो रही सड़कें
डेहरी : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर में शुद्ध जल पहुंचाना के लिए शहर में बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान सड़क पर गड्ढा खोद दिये जाने से शहरवासियों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को शुद्ध पेयजल कब मिलेगा, मिलेगा भी या नहीं यह तो भगवान […]
डेहरी : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर में शुद्ध जल पहुंचाना के लिए शहर में बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान सड़क पर गड्ढा खोद दिये जाने से शहरवासियों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को शुद्ध पेयजल कब मिलेगा, मिलेगा भी या नहीं यह तो भगवान जाने, लेकिन पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया लोगों को परेशानी में डाल रहा है.
सड़क के बीच में या किनारे पाइप डालने के लिए गड्ढा की खुदाई कर उस पर मिट्टी भर दिये जाने से वाहनों की कौन कहे कई गलियों में पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है. शहर को चकाचक बनाने के लिए नगर पर्षद प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर कराये गये पीसीसी के बाद उन सड़कों को बेरहमी से तोड़कर पाइप तो डाल दिया जा रहा है, लेकिन को चिकना नहीं किया जा रहा है.
हल्की बारिश में ही खुदाई किये गये स्थानों पर पानी जम जाने के कारण उसमें अक्सर छोटे वाहन फंस जा रहे हैं. इस संबंध में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर कानून सम्मत कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को लिखा जायेगा.
शहर में एक लाख 32 हजार मीटर बिछाई जानी है पाइप
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेहरी शहर में पेयजल पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी नालंदा इंजीकोन नामक कंपनी को मिली है. उक्त योजना के तहत कंपनी को करीब 88 करोड़ की लागत से 132000 मीटर पाइप लाइन बिछायी जानी है.
जानकार बताते हैं कि अब तक मात्र 18 से 19 किलोमीटर ही पाइपलाइन बिछायी गयी है. कच्छप गति से जारी पाइप लाइन बिछाने के काम से शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं लोग
शहर में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के नाम पर अच्छी सड़कों को तोड़ कर बर्बाद किया जा रहा है. इस पर तुरंत रोक लगाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि सड़के बर्बाद न हो.
मुन्ना लाल कसेरा, पूर्व पार्षद
सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन डालने के बाद काम करा रही एजेंसी को तुरंत उस पर पूर्व की भांति पीसीसी ढलाई कराने की व्यवस्था करायी जाये, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
मीरा देवी, पूर्व पार्षद