profilePicture

बिजली चोरी में तीन धराये, लगा जुर्माना

सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग ने बढ़ती तापमान के साथ धर-पकड़ में तेजी लायी है. विभाग शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रहा है. चोरी से बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है. इसी क्रम में बिजली विभाग कि गौरक्षणी प्रशाखा ने वार्ड नंबर दो व सात में छापेमारी की. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 1:46 AM

सासाराम ऑफिस : बिजली विभाग ने बढ़ती तापमान के साथ धर-पकड़ में तेजी लायी है. विभाग शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रहा है. चोरी से बिजली जलाने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है. इसी क्रम में बिजली विभाग कि गौरक्षणी प्रशाखा ने वार्ड नंबर दो व सात में छापेमारी की. जिसमें उन्होंने तीन लोगों को बिजली चोरी करते धर दबोचा.

इस संबंध में प्रभारी जेईई विकास कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर दो तकिया मोहल्ला से बकाया की वजह से लाइन कटने पर भी बिजली उपयोग करते रामधनी देवी को पकड़ा गया. जिन पर 23 हजार का जुर्माना लगाया गया. वहीं कुराईच मोहल्ला वार्ड नंबर सात से बिंदेश्वरी सिंह को बिना कनेक्श्न के बिजली उपयोग करते पकड़ा गया.
इन पर 65 हजार व गोपालगंज मोहल्ला वार्ड नंबर सात से ही जितेन्द्र साह को लाइन काटे जाने के बावजूद बिजली उपयोग करते पकड़ा गया. इन पर 19 हजार का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीनों पर नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version