पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिला बेल

सासाराम कोर्ट : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गुरुवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार भान की अदालत में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उन्हें पांच हजार रुपये के मुचलके पर बेल दे दिया. पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी के साथ उनके पति पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 1:47 AM

सासाराम कोर्ट : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गुरुवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार भान की अदालत में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उन्हें पांच हजार रुपये के मुचलके पर बेल दे दिया.

पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी के साथ उनके पति पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी भी मौजूद थे. जोशी के वकील धनंजय सिंह पैगा ने बताया कि पूर्व विधायक की जमानत उनके पति ने ली है.
ज्योति रश्मि जोशी पर 2010 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के समय ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने का आरोप था. पूर्व में इस मामले में जमानत प्राप्त था. सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर जमानत खारिज हो गया था. जिसके कारण पुनः न्यायालय में हाजिर हो कर जमानत लेनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version