बक्सर : भाई-बहन को सड़क पर मारी गोली, भागने में अपराधी की बाइक पोल से टकरायी, मौत

डुमरांव (बक्सर ) : डुमरांव थाना क्षेत्र के सम्हार-बनकट रोड बुधवार की सुबह बाइक सवार बदमाश ने भाई-बहन को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े. दोनों को सड़क पर गिरते देख हमलावर तेज गति से बाइक लेकर भागा. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पोल में जा टकरा गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 6:00 AM
डुमरांव (बक्सर ) : डुमरांव थाना क्षेत्र के सम्हार-बनकट रोड बुधवार की सुबह बाइक सवार बदमाश ने भाई-बहन को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े. दोनों को सड़क पर गिरते देख हमलावर तेज गति से बाइक लेकर भागा. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पोल में जा टकरा गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घायलों की पहचान सम्हार गांव निवासी निर्मल सिंह कुशवाहा के पुत्र पिंटू कुमार सिंह व पुत्री निशा देवी के रूप में हुई है. वहीं, गोली चलाने वाले युवक की पहचान नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव निवासी शिवबचन यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ केके सिंह पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल से पिस्टल व बाइक को बरामद की है. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे पिंटू व निशा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान नावाडेरा से बाइक सवार युवक बबलू ने दोनों पर पीछे से गोलीबारी कर दी, जिसमें निशा को गले व पिंटू को पेट में गोली लगी.
डुमरांव थाने के सम्हार-बनकट रोड की घटना, गोली लगने से घायल भाई-बहन का चल रहा है इलाज
मायके से ससुराल जा रही थी निशा
बताया जाता है कि 22 अप्रैल को निर्मल सिंह के घर वैवाहिक कार्यक्रम था, जिसमें बेटी निशा भी शिरकत करने पहुंची थी. कार्यक्रम के बाद 24 अप्रैल की सुबह भाई पिंटू के साथ वह ससुराल केसठ जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सूचना मिलने पर ससुराल के परिजन पहुंचे.