बाल श्रम हमारे समाज पर कलंक के समान : चौधरी

बिक्रमगंज/दिनारा (रोहतास) : स्थानीय शहर के एएस कॉलेज रोड स्थित द डॉन बास्को प्ले स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया. अध्यक्षता निदेशक सीएम चौधरी व संचालन प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने किया. निदेशक ने कहा कि मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाते व पूरे विश्व के सभी क्षेत्रों का कार्यभार का अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:54 AM

बिक्रमगंज/दिनारा (रोहतास) : स्थानीय शहर के एएस कॉलेज रोड स्थित द डॉन बास्को प्ले स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया. अध्यक्षता निदेशक सीएम चौधरी व संचालन प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने किया. निदेशक ने कहा कि मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाते व पूरे विश्व के सभी क्षेत्रों का कार्यभार का अधिकतम हिस्सा का संचालन मजदूरों के हाथ में है.

सभी लोग किसी-न-किसी रूप में जो अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी से समर्पित हैं वे सभी मजदूर हैं. क्योंकि मजदूर का मतलब ही ईमानदारी का प्रतीक होता है.
प्राचार्य ने कहा कि एक मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में एक मई 1923 में हुई. भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने एक मई 1923 को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी.
सेमिनार को शिक्षक मुंशी पंडित, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, सोनू सिंह, निरज सिंह, पम्मी कुमारी, अनिशा पटेल, मंजू सिंह, अर्चना सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व कई अभिभावक उपस्थित थे.
ंदिनारा प्रतिनिधि के अनुसार बद्री नरायण महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में श्रमिक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में श्रमिकों के योगदान व बाल श्रम उन्मूलन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य राजदेव सिंह व अध्यक्षता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ सरोज कुमार गुप्ता ने किया.
मौके पर विनोद कुमार सिंह, डाॅ ललन प्रसाद श्रीवास्तव, वृजमंडल सिंह, प्रो विमला सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, उमा प्रसाद, विवेकानंद पांडेय, श्वेता सिंह, कुमारी स्वाति, शशांक कुमार, प्रो शेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version