20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों को गेहूं बेचने को मजबूर किसान

सासाराम ग्रामीण (रोहतास) : सरकारी स्तर पर गेहूं खरीद की तिथि एक अप्रैल से ही निर्धारित की गयी थी. लेकिन, एक माह का समय बीत जाने के बाद भी रोहतास जिले में खरीद शुरू नहीं हो सकी है. सहकारिता विभाग ने गेहूं खरीद करने को लेकर पत्र तो भेज दिया है, लेकिन किसानों से गेहूं […]

सासाराम ग्रामीण (रोहतास) : सरकारी स्तर पर गेहूं खरीद की तिथि एक अप्रैल से ही निर्धारित की गयी थी. लेकिन, एक माह का समय बीत जाने के बाद भी रोहतास जिले में खरीद शुरू नहीं हो सकी है. सहकारिता विभाग ने गेहूं खरीद करने को लेकर पत्र तो भेज दिया है, लेकिन किसानों से गेहूं की खरीदारी कब से शुरू होगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

इसके कारण जरूरतमंद किसान अपने गेहूं बिचौलिये के हाथ औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं. विभाग में केवल खरीद की योजना ही बन रही है. पैक्स व किसान खरीद का इंतजार कर रहे हैं. सहकारिता विभाग के रवैये का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. विभाग में कोई सही समय पर नहीं होता दिख रहा है.
जानकारों की मानें, तो कुछ ऐसा ही मामला वर्ष 2018-19 में धान की खरीद में हुआ था. निर्धारित तिथि के एक माह के बाद मात्र दो फीसदी ही धान की खरीद हो सकी थी. विभाग अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखने में कायम है. विभाग द्वारा न सही समय पर खरीद शुरू की जाती है और न अपने लक्ष्य पर खरे उतर पाता है.
विभाग अपने कार्यों की खानापूर्ति कर रहा है. उसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. कहीं ऐसा न हो कि पिछले साल की तरह इस साल भी मात्र एक दो पैक्स ही गेहूं खरीद में सिमट जाये. गौरतलब है कि जिले में कुछ ऐसी ही स्थिति गेहूं खरीद में हुई थी. जिले में मात्र अकोढ़ा पैक्स में गेहूं की खरीद की गयी थी.
उत्पादन रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी खरीद
कृषि विभाग से पंचायतवार उत्पादन की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के आने के बाद ही गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा. खरीद के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जल्द ही गेहूं की खरीद शुरू की जायेगी. साथ ही पीडीएस वाले पैक्स गेहूं खरीद से वंचित रहेंगे.
प्रभाकर कुमार, एमडी, दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सह डीसीओ रोहतास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें