आपका मतदान, लोकतंत्र की जान

कोचस : 19 मई को शत प्रतिशत मतदान पूर्ण कराने के लिए मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयो के पोषक क्षेत्र के गांवों में किया गया. अभियान में मध्य विद्यालय कोचस, नरवर भगीरथा, सोरठी, चितांव, पिठवईया, चतरा, सावनडिहरी, रेडिया, नरवर, अन्हारी, धबछुआ, बराढ़ी मेउडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 7:40 AM

कोचस : 19 मई को शत प्रतिशत मतदान पूर्ण कराने के लिए मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयो के पोषक क्षेत्र के गांवों में किया गया. अभियान में मध्य विद्यालय कोचस, नरवर भगीरथा, सोरठी, चितांव, पिठवईया, चतरा, सावनडिहरी, रेडिया, नरवर, अन्हारी, धबछुआ, बराढ़ी मेउडा के बच्चों और शिक्षकों ने प्रमुखता से भाग लिया.

मध्य विद्यालय अन्हारी की शिक्षिका संजना सिंह ने कहा कि 19 मई को हम मतदान केंद्र पर जरूर जाये. भले ही हमें कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है, तो नोटा बटन दबाएं, लेकिन वोट देने जरूर जाये. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर-घर वोट का प्रतिशत बढ़ा कर हम लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
अन्हारी गांव की ग्रामीण महिलाएं उगनी देवी, सरस्वती देवी, सुलेखा देवी, वासुदेव राय, कुरैशी खातून ने अभियान के दौरान बताया कि हम शत प्रतिशत वोट देंगे और 19 मई को सभी लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर संजय कुमार सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, सुनिता, अंजु शोभा, वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, कुमारी कंचन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version