22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

सासाराम ऑफिस : लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीप एक्टीविटी के तहत सासाराम प्रखंड की स्कूलों में कैलेण्डरवार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में प्रखंड स्तरीय स्वीप कोषांग के तहत मंगलवार को घर-घर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा […]

सासाराम ऑफिस : लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीप एक्टीविटी के तहत सासाराम प्रखंड की स्कूलों में कैलेण्डरवार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में प्रखंड स्तरीय स्वीप कोषांग के तहत मंगलवार को घर-घर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा और संयोजक संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. रैली स्कूलों से निकल विभिन्न गलियों व चौराहों से होते हुए स्कूल पहुंची. इसी दौरान छात्र-छात्राओं ने लगभग सभी घरों में दस्तक दी और मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी घर वालों को दी.
छात्र-छात्राओं ने घरों में जाकर वहां रहने वाले लोगों से कहा कि आगामी 19 मई को मतदान है. जिसमें सबको मतदान करना चाहिए. मत हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. 19 मई को आप अपने घरों में न रह कर मतदान केन्द्र पर जायें और अपने मत का इस्तेमाल करें.
साथ ही साथ छात्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष मतदान के दिन हर प्रकार कि व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की है. कई प्रकार के एप भी बनाये हैं जिससे आप किसी प्रकार की भी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं. अगर कोई आपको मतदान करने से रोके, आपका नाम नहीं होने की बात कह कर टालना चाहे तो कई प्रकार के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत व सलाह ले सकते हैं.
प्रखंड की राजकीय कन्या मध्य विद्यालय करपुरवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दयालपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवपुर, मध्य विद्यालय गायघाट, राजकीय मध्य विद्यालय बजरंग पाठशाला कुराईच, मध्य विद्यालय उचितपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय गौरक्षणी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय समरडीहां, राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिकरियां, राजकीय मध्य विद्यालय सकास, मध्य विद्यालय महद्दीगंज, राजकीयकृत मध्य विद्यालय फजलगंज सहित अन्य कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें