बहुआरा में बिजली के तार से जला 40 बीघे का पुआल

काराकाट : कायस्थ बहुआरा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से किसानों के चालीस बिगहा पुआल जलकर राख हो गया. आग की गिरी चिंगारी से काफी तेजी से आग फैला और देखते-देखते ही विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाने की लोग साहस नहीं कर पाये. पछुआ हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 7:37 AM

काराकाट : कायस्थ बहुआरा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से किसानों के चालीस बिगहा पुआल जलकर राख हो गया. आग की गिरी चिंगारी से काफी तेजी से आग फैला और देखते-देखते ही विकराल रूप ले लिया.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाने की लोग साहस नहीं कर पाये. पछुआ हवा के तेज रफ्तार ने आग को और विकराल बना दिया. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
खलिहान के पास ही घर था अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू नहीं कर पाती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ सकता था. कायस्थ बहुआरा निवासी किसान कन्हैया, सुरेश, प्रभु सिंह, शिव मंगल, बबन, नंदजी सिंह, निर्मल सिंह का पुआल जल कर राख हो गया. किसानों के सामने सबसे बड़ी परेशानी मवेशी के चारे की खड़ी हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version