आमने-सामने टकराये ट्रक, चालक मरा

काराकाट : काराकाट मुख्य बाजार में दो ट्रकों के आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत चालक 21 वर्षीय ऋषि बैठा तिलौथू थाने के तुंबा निवासी यमुना बैठा का बेटा बताया जाता है. बंजारी से सीमेंट लोड कर आरा ले जा रहा था. ट्रक जब काराकाट बाजार में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 7:15 AM

काराकाट : काराकाट मुख्य बाजार में दो ट्रकों के आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत चालक 21 वर्षीय ऋषि बैठा तिलौथू थाने के तुंबा निवासी यमुना बैठा का बेटा बताया जाता है.

बंजारी से सीमेंट लोड कर आरा ले जा रहा था. ट्रक जब काराकाट बाजार में से गुजर रहा था, उसी समय तेज रफ्तार से बिक्रमगंज की तरफ से आ रहा अनियंत्रित खाली ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद सीमेंट लदा ट्रक के सामने के भाग के पर खच्चे उड़ गये.
ट्रक का चक्का निकल कर सड़क के किनारे उलट गया. ट्रक चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया और ललाट सिर दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. दूसरे ट्रक का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक सही सलामत बच गया. चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद फौरन काराकाट बाजार पुलिस पहुंच कर ट्रक के स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकाला.
दोनों ट्रकों को मुख्य सड़क से किनारा किया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीमेंट लदे ट्रक का नंबर HR 38 A 4429 है . मृत चालक के पिता यमुना बैठा के बयान पर ट्रक UP 67 T 2473 पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version