सूर्यपुरा (रोहतास) : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक लाल विकास कुमार का शव सोमवार को अहले सुबह लाया गया. शव के साथ श्रीनगर से सीआरपीएफ 181 बटालियन के हवलदार रमभजन सिंह सहित अन्य अधिकारी थे. शव के आते ही गांव में मातम का माहौल छा गया.
Advertisement
तिरंगे में लिपटा सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा रामपुर
सूर्यपुरा (रोहतास) : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक लाल विकास कुमार का शव सोमवार को अहले सुबह लाया गया. शव के साथ श्रीनगर से सीआरपीएफ 181 बटालियन के हवलदार रमभजन सिंह सहित अन्य अधिकारी थे. शव के आते ही गांव में मातम का माहौल छा […]
शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए गांव से लेकर क्षेत्र के लोगों की भीड़ जूट गयी. मौजूद लोग कोई आंख से आंसू बहा रहा था तो कोई दिल से रो रहा था. पूरा गांव मातम में डूबा हुआ था. गांव में किसी के घर के चूल्हे से धुआ नहीं निकल रहा था.
इस गांव का एक नौजवान को खो देने का गम लिए सब एक ही बात कह रहे थे कि विकास गांव का शान था. परिवार वालों के चीख पुकार से पूरा गांव करुणामय था. जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर को गांव में लाने के बाद घर से श्मशान घाट तक शव यात्रा में काफी हुजूम था. जो विकास अमर रहे आदि का नारा लगा रहे थे.
दाह संस्कार से पहले 47 बटालियन कोईलवर (पटना) से आये अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने मृत जवान को गार्ड आफ आनर दिया. पिता श्रीराम सिंह ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी. पार्थिव शरीर के गार्ड आंफ आनर में बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एएस आई विजय दूबे आदि दल बल के साथ शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement