मैट्रिक में सफल हुए 75 फीसदी विद्यार्थी
सासाराम (नगर) : मैट्रिक परीक्षा-2013 में जिले के शामिल परीक्षार्थियों में से 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. बुधवार को परीक्षा समिति द्वारा घोषित परिणाम पिछले साल की अपेक्षा काफी संतोषजनक रहे हैं. इस बार की परीक्षा में लड़के-लड़कियों पर भारी पड़े हैं. 73.10 प्रतिशत लड़के तथा 70.65 प्रतिशत लड़कियां प्रथम, द्वितीय व […]
सासाराम (नगर) : मैट्रिक परीक्षा-2013 में जिले के शामिल परीक्षार्थियों में से 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. बुधवार को परीक्षा समिति द्वारा घोषित परिणाम पिछले साल की अपेक्षा काफी संतोषजनक रहे हैं.
इस बार की परीक्षा में लड़के-लड़कियों पर भारी पड़े हैं. 73.10 प्रतिशत लड़के तथा 70.65 प्रतिशत लड़कियां प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से पास किये हैं. जबकि वर्ष 2012 में 68.77 फीसदी ही छात्र छात्र सफल हो पाये थे. रिजल्ट जानने के लिये साइबर कैफे पर लोगों की भीड़ लगी रही.
लेकिन, ऐन वक्त पर सरवर के दगा देने के वजह से छात्रों को अपना रिजल्ट जानने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सफल छात्रों के घर में जश्न का माहौल रहा. माता-पिता अपने सफल बेटे-बेटियों को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया. गौरतलब है कि वर्ष 2013 की मैट्रिक परीक्षा में 61040 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.जिसके लिये जिले में 73 केंद्र बनाये गये थे.