जानलेवा हादसे के डर में जी रहे नारायणपुर के 50 परिवार

डेहरी नगर : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर चौक से लेकर कटार डीएवी पब्लिक स्कूल तक एनएच टू सी के पश्चिम की ओर भय में जी रहे हैं करीब 50 घरों में रहनेवाले लोग. इन घरों के ऊपर से 11000 वोल्ट करेंट का तार गुजर रहा है. यह तार मौत का सामान है, कभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 6:59 AM

डेहरी नगर : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर चौक से लेकर कटार डीएवी पब्लिक स्कूल तक एनएच टू सी के पश्चिम की ओर भय में जी रहे हैं करीब 50 घरों में रहनेवाले लोग. इन घरों के ऊपर से 11000 वोल्ट करेंट का तार गुजर रहा है. यह तार मौत का सामान है, कभी भी करंट छू जाने से किसी भी परिवार में मातम छा सकता है,अर्थियां उठ सकती हैं,परिवार का परिवार उजड़ा सकता है

.इन घरों में रहने वाली महिलाओं को अपने ही घर के आंगन में रहने में डर लगता है. महिलाओं को अपने आंगन में काम करने से भय लगता है.जर्जर खंभे पर बिजली का तार है.तार टूट के गिरने से कभी भी किसी की मौत हो सकती है.इस इलाके में बच्चों का एक नीजी स्कूल चाइल्ड फ्यूचर एकेडमी भी है. इसके उपर से भी 11000 का करंट तार से गुजरता है.
सैकड़ों बच्चों की जिंदगी कभी भी तार गिरने से खतरे में आ सकती है. इन बच्चों की पढ़ाई भी मौत के भय के बीच होती है.बताते हैं कि बिजली विभाग का यह तार 1988 से इस इलाके में लगा हुआ है. पहले कम घर था इसलिए कोई दिक्कत नहीं थी, मगर अब इस इलाके में 50 से 100 घर बन गए हैं.
यह इलाका करीब 1 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है.इसके बाद भी अधिकारियों की नजर इस ओर नहीं है.घरों के आंगन से गुजर रहे तार को हटाने के लिए कोई कोशिश नहीं की जाती है. ग्रामीणों की शिकायत है कि इस जानलेवा तार को हटाने के बदले कुछ विभागीय कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है.
मांगी जाती है मोटी रकम
मुहल्ले के निवासी ध्रुवजी शर्मा, रजनीश शर्मा, उपेंद्र चौरसिया, सरवन साह, सुदामा दुबे ग्रामीण बताते हैं कि बिजली विभाग के अधिकारी इन तारों को हटाने के बदले सभी प्रभावित लोगों से 50000 से 100000 तक की रकम मांगते हैं. वे कहते हैं कि रिश्वत देने के बाद ही तार हटेगा. इससे ग्रामीण निराश हो गये हैं. उनका कहना है कि वे इतनी रकम खर्च करने लायक नहीं है और अधिकारी हैं कि सुनने को तैयार नहीं हैं.
मुहल्लेवासियों ने अधिकारियों से लगायी पोल हटाने की गुहार
उक्त मुहल्ले के निवासी लल्लू तिवारी, परशुराम तिवारी ,ब्रह्मदेव तिवारी, राजू शर्मा ,रमेश तिवारी, अनिल तिवारी आदि ने कई बार बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों से आवेदन देकर बिजली का पोल हटाने की मांग की है पर अधिकारियों ने उनकी नहीं सूनी.ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तक को आवेदन भेजा मगर आज तक इन ग्रामीणों की छत पर मौत का भय गुजारने वाले 11000 करंट वाले तार नहीं हटाये जा सके.
10 वर्षों से है यह समस्या
नारायणपुर के ग्रामीण बताते हैं कि वे सभी 10 सालों से परेशान है.तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग और अन्य अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं मगर आज तक कुछ भी नहीं किया गया.लोग दहशत में जीते हैं.अगर जल्द ही बिजली विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान नहीं किया गया तो लोगों को मजबूरन सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पडेगा.

Next Article

Exit mobile version