14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली मीटर के पाइप में आया करेंट संपर्क में आने से गयी वृद्ध की जान

कोचस : प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी ओपी अंतर्गत अग्रसी डिहरा गांव में रविवार को 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान बृजमोहन पासवान (62) के रूप में की गयी है. परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘ विद्युत […]

कोचस : प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी ओपी अंतर्गत अग्रसी डिहरा गांव में रविवार को 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान बृजमोहन पासवान (62) के रूप में की गयी है. परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘ विद्युत विभाग द्वारा गांव में बीपीएल परिवारों के घर में मीटर लगाया जा रहा था. इसके तहत दो दिन पूर्व बृजमोहन पासवान के घर में भी दो कनेक्शन को दिखाते हुए मीटर लगाया गया था.

इसमें एक विद्युत मीटर में पाइप से तार गुजारते हुए कनेक्शन कर दिया गया, जबकि दूसरे में पाइप से तार निकाल कर बिना मीटर लगाये ही कनेक्शन जोड़ दिया गया. जोड़े गये तार का निचला हिस्सा पाइप के संपर्क में कब आ गया इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई.
बृजमोहन घर के बाहर बंधी भैंस को घर में बांधने गया और दिवाल का सहारा लेकर घर में ज्यों ही खड़ा हुआ कि पीछे विद्युत पाइप के संपर्क में आकर बेहोश हो गया. घरवाले बृजमोहन के शरीर पर राख मलने लगे, परंतु बेहोश बृजमोहन के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी.
पुलिस ने शव काे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए निर्धन परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन और विभाग से की है.
गरीब परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़ : बृजमोहन पासवान की मौत के बाद परिवारवालों पर दुःख का पहाड़ टूट गया है. इस विषय में पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह बताते हैं कि ‘बृजमोहन की मौत के बाद यह परिवार असहाय हो गया. मृतक की पत्नी सोनापति देवी दो साल से लकवा रोग से ग्रसित है. वहीं, इनके तीन पुत्रों और तीन पुत्रियां हैं. इनमें उमेश, सुमेर और मुनीब के अलावा धाना कुमारी, हेवंता कुमारी और मुरला कुमारी हैं. बडहरी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने घटना की जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें