किसान जैविक उर्वरक से करें खेती, होगा फायदा

संझौली/राजपुर : प्रखंड के ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खेती के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. सीओ आशीष कुमार ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है. समय-समय पर ई किसान भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 6:59 AM

संझौली/राजपुर : प्रखंड के ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खेती के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. सीओ आशीष कुमार ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है. समय-समय पर ई किसान भवन में आकर एसएमएस व कृषि पदाधिकारी से मिल कर योजनाओं की जानकारी लेते रहें.

आयोजन में एसएमएस नवनीत किशोर ने किसानों को धान की रोपनी जीरो टीलेज से करने, धान की सीधी बुआई, श्रीविधि से धान की रोपनी करने के संबंध में बताया. कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के संबंध में विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि किसान खेतों में जौविक खाद का प्रयोग अधिक से अधिक मात्रा में करें.
उक्त अवसर पर किसान कृषि सलाहकार हरिद्वार प्रसाद, उदय कुमार, प्रखंड आत्माध्यक्ष ब्रजेश कुमार विभू, मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र सिंह, मुखिया विद्यासागर पासवान, मिथिलेश सिंह, किसान सुरेंद्र यादव, हाकिम सिंह, अलखदेव नारायण सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, गोविंद चौधारी, अर्जुन सिंह, नारायण कुशवाहा, विवेक यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन सिंह आदि मौजूद थे.
उधर, राजपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन सीओ अवधेश कुमार सिंह ने किया.