”कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही सरकार”

सासाराम ग्रामीण : बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता कमलेश कुमार राय ने की. श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार की अकर्मण्यता व हठघर्मिता के कारण न्याय निर्णय के बावजूद न्यायालीय आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है. राज्य सरकार अहंकार की पराकाष्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:03 AM

सासाराम ग्रामीण : बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता कमलेश कुमार राय ने की. श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार की अकर्मण्यता व हठघर्मिता के कारण न्याय निर्णय के बावजूद न्यायालीय आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है.

राज्य सरकार अहंकार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है. जिससे महासंघ भी विवश व बाध्य होकर महाविशाल जन आंदोलन करने पर मजबूर होगी. सरकार थोड़ी भी विचार ग्राम रक्षा दल के मुद्दों पर नहीं करती है. इसका खामियाजा अागामी विधान सभा चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version