दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी के बाद चलीं गोलियां

सूर्यपुरा : स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की रात नाच देखने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. इसमें एक पक्ष की तरफ से हवा में दो बार गोली चलायी गयी. पुलिस सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 7:01 AM

सूर्यपुरा : स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की रात नाच देखने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जम कर रोड़ेबाजी हुई. इसमें एक पक्ष की तरफ से हवा में दो बार गोली चलायी गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूर्यपुरागढ़ मुहल्ले में सोमवार की रात अशोक सिंह के घर बरात आयी थी.

जिसमें बरातियों के मनोरंजन के लिए नाच आया था. नाच देखने के क्रम में रामकुमार पांडेय का बेटा व सूर्यपुरा पश्चिम टोला के अजय सिंह के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गयी. जिसकी सूचना थाने को मिलते ही एएसआइ चंद्रलाल राय घटना स्थल पर पहुंच गये और मामले को शांत कराया. रात के विवाद को लेकर कुछ लोग मंगलवार की सुबह रामकुमार पांडेय के घर के समीप पहुंच गाली-गलौज करने लगे.
इस बीच दोनों तरफ से रोड़ेबाजी भी हुई. जिसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराना चाहा, तब तक रामकुमार पांडेय के परिजनों द्वारा हवा में दो बार गोलियां चलायी गयी. स्थिति बेकाबू होते देख थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी व दंगा नियंत्रण वाहन बुलाना पड़ा.
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी राजकुमार के निर्देश पर आर्म्स को पुलिस ने जब्त कर लिया और एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर रामकुमार पांडेय ने अजय सिंह सहित पांच व ढाई सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अजय सिंह ने रामकुमार पांडेय सहित कुल पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों के अनुसार विवाद का कारण पूर्व की रंजिश बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version