शराबबंदी पर सरकार की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय

बिक्रमगंज : शराब पर नीतीश सरकार की सख्ती व दोषी थानाध्यक्षों को 10 वर्ष तक थाना का प्रभार नहीं देने के फरमान के बाद पुलिस शराब को लेकर बेचैन दिख रही है. इसी बेचैनी में बिक्रमगंज के पुराने शराब कारोबारी कमलेश कुमार गुप्ता के घर छापेमारी की गयी, जिसमें भारी पुलिस बल के अलावे आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 6:35 AM

बिक्रमगंज : शराब पर नीतीश सरकार की सख्ती व दोषी थानाध्यक्षों को 10 वर्ष तक थाना का प्रभार नहीं देने के फरमान के बाद पुलिस शराब को लेकर बेचैन दिख रही है. इसी बेचैनी में बिक्रमगंज के पुराने शराब कारोबारी कमलेश कुमार गुप्ता के घर छापेमारी की गयी, जिसमें भारी पुलिस बल के अलावे आधा दर्जन पुलिस का श्वान दस्ता भी शामिल था.

घरों में सर्च के लिए महिला पुलिस की भी भारी संख्या शामिल थी. छापेमारी आरा रोड स्थित पुश्तैनी मकान में लगातार घंटों तक हुई. उसके बावजूद पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इससे नाराज कारोबारी कमलेश गुप्ता ने प्रशासन पर पुराने लाइसेंसी शराब कारोबारी होने के नाते बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि थाना क्षेत्र स्थित नगर व ग्रामीण इलाकों में भारी पैमाने पर खुलेआम अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन प्रशासन हम जैसे पुराने कारोबारियों को किसी तरह घसीटने के फिराक में लगातार परेशान कर रही है. इससे पहले भी मेरे घर पर छापेमारी हो चुकी है. तब भी कुछ बरामद नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि शराब के खिलाफ छापेमारी में पुलिस को सफलता तो नहीं मिल पायी, लेकिन शराब बेचने के धंधे में जो भी शामिल होगा वह प्रशासन से नहीं बचेगा.

Next Article

Exit mobile version