मरनेवाले बच्चे सरकार के अपने नहीं : छात्र संघ
सासाराम : बिहार के मुजफ्फरपुर में अब तक 150 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटीस चमकी बुखार से हो चुकी है. लेकिन, बिहार सरकार का रवैया बहुत ढीला है वैसे सरकार आकड़ों को भी छुपा रही है. सरकार इतनी निक्ममी बन चुकी है कि उसे अब शर्म नहीं आती. मरनेवाले बच्चे गरीब घर के हैं, शायद इसी […]
सासाराम : बिहार के मुजफ्फरपुर में अब तक 150 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटीस चमकी बुखार से हो चुकी है. लेकिन, बिहार सरकार का रवैया बहुत ढीला है वैसे सरकार आकड़ों को भी छुपा रही है. सरकार इतनी निक्ममी बन चुकी है कि उसे अब शर्म नहीं आती. मरनेवाले बच्चे गरीब घर के हैं, शायद इसी कारण सरकार सुस्त पड़ी हुई है. उक्त बातें श्री शंकर कॉलेज तकिया छात्र संघ सचिव अमित कुमार व उपाध्यक्ष निशू पाण्डेय ने मंगलवार को बैठक के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि गीब का बच्चा मर रहा है. लेकिन, देश को बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द बेहतर प्रबंधन नहीं करती है तो छात्र संघ बाहर आकर सरकार के खिलाफ रोड प्रदर्शन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व बिहार सरकार की होगी. मौके पर छात्र अंकित, अनिकेत, अभिषेक, टिपू, चंदन, राजू, कुंदन, पियुष, आदित्य, श्वेतांषु, आशीष, बिट्टू, गोलू, राहुल, रजनीश, रुचि, पूजा, नेहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.