बस की टक्कर से एक की मौत, एक जख्मी

काराकाट : करुप बाजार के समीप डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर लोरीबांध मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक बस बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए भाग निकला. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया. मृत युवक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डभरियां निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:43 AM

काराकाट : करुप बाजार के समीप डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर लोरीबांध मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक बस बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए भाग निकला. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया.

मृत युवक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के डभरियां निवासी गोरख सिंह का 19 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार बताया जाता है. जख्मी युवक काराकाट थाना क्षेत्र के इटवां निवासी 20 वर्षीय चंदन कुमार है.
दोनों युवक एक ही बाइक से बिक्रमगंज की तरफ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को लोरीबांध मोड़ पर कुचलते हुए भाग निकला. जिसमें एक युवक नीतीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरा युवक चंदन कुमार जख्मी हो गया. लोगों की मदद से जख्मी युवक को पीएचसी गोड़ारी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस बाइक के पीछे थी जो तेज रफ्तार से लोरीबांध मोड़ के पास बाइक सवार को कुचलते हुए भाग निकला. जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में किया. मृतक के भाई अखिलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version