पहाड़ में चेक डैम बना कर दूर हो जलसंकट

नौहट्टा : स्थानीय प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक ज्ञांती देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मनरेगा, पेयजल संकट, पेंशन योजना व राशन कार्ड का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया. जिला पर्षद सदस्य महेंद्र कुमार ने किसानों के खाते में वर्ष 2017-18 की बीज सब्सिडी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 8:36 AM

नौहट्टा : स्थानीय प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक ज्ञांती देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मनरेगा, पेयजल संकट, पेंशन योजना व राशन कार्ड का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया. जिला पर्षद सदस्य महेंद्र कुमार ने किसानों के खाते में वर्ष 2017-18 की बीज सब्सिडी की राशि नहीं आने व पैक्स सदस्यता ऑनलाइन करने के बाद सदस्यता रसीद नहीं देने का आरोप लगाया.

पहाड़ में बड़ा चेक डैम बनवा कर जलसंकट को दूर करने व उस पानी को खेतों तक पहुंचाने का प्रस्ताव पारित कराया. वही आहर की मरम्मत कराने का मुद्दा उठा. मुखिया विजय कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया व अधिक बिल आने की शिकायत की.
साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित कराया. रामप्रवेश राम ने सेविका-सहायिका की बहाली को सुधारने का प्रस्ताव पारित कराया. उपप्रमुख विनय कुमार ने जर्जर तार, ट्रांसफाॅर्मर में स्विच नहीं होने व कई गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने, दाखिल खारिज में देरी होने का आरोप लगाया. उपप्रमुख ने सीओ को बताया कि बांदू घाट की बंदोबस्ती नहीं होती फिर भी नाविक जेनरली भाड़ा की वसूली करते हैं.
बीइओ के प्रतिनिधि असंख दूबे ने पुस्तक मेले में बच्चों की किताब खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील की व पैसा बच्चों के खाते में जाने की जानकारी दी. बीडीओ बैजू मिश्रा ने सभी पंचायतों से दो-दो समाजसेवी को अगले बैठक से रखने की बात प्रमुख के आदेश पर कही. दोनों समाजसेवी भी पंचायत के समस्याओं को बैठक में रखेंगे.
बिजली व स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल टीम रखने का निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य महेंद्र कुमार, उपप्रमुख विनय कुमार, सीओ ब्रजबिहारी कुमार, जेएसएस छन्नेलाल, एमओ, प्रबंधक गणेश प्रसाद, मुखिया नागेंद्र पटेल, विजय कुमार, कौशल्या देवी, नीलम देवी, मालती देवी, कुलदीप चौधरी, असंख दूबे, रामप्रवेश राम, अजीत कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार, राजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version