चेनारी में दूध व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर
चेनारी : चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर-चेनारी रोड में डोइया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक दूध व्यवसायी युवक को गोली मार कर दी. जिसमें दूध व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद घायल युवक को लोगों ने चेनारी पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने […]
चेनारी : चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर-चेनारी रोड में डोइया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक दूध व्यवसायी युवक को गोली मार कर दी. जिसमें दूध व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद घायल युवक को लोगों ने चेनारी पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर दिया.
जानकारी के मुताबिक, घायल दूध व्यवसायी थाना क्षेत्र के नंदूसियरा गांव निवासी राजेश्वर सिंह के 19 वर्षीय बेटा सतीश यादव उर्फ तेजू यादव बताया जा रहा है. वह शुक्रवार की सुबह रोज की तरह अपने गांव से मल्हीपुर, उगहनी सहित कई गांव से लोगों से दूध खरीद (तसिल) कर मुख्य बाजार चेनारी में बेचने के लिए जा रहा था.
इसी बीच करीब पौने सात बजे डोइया गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दूध व्यवसायी युवक को गोली मार कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 3.15 बोर दो खोखे भी बरामद किया. घायल दूध व्यवसायी को लोगों ने चेनारी पीएचसी में पहुंचाया. पीएससी के डॉक्टर ने बताया कि युवक को सीने में गोली लगी है. स्थिति काफी गंभीर है. प्राथमिक उपचार के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
इधर, सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. चेनारी थानाध्यक्ष निखिल राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों से यह पता चला है कि घायल दूध व्यवसायी का पहले प्रेम-प्रसंग का मामला था. जिससे गांव के ही एक व्यक्ति से आपस में दुश्मनी चल रही थी. घायल अवस्था में एक व्यक्ति का नाम बताया है. गांव के ही वीरेंद्र यादव सहित दो अज्ञात लोगों का नाम बताया है. पुलिस वीरेंद्र यादव के घर सुबह से ही छापेमारी कर रही है. पुलिस कई जगहों पर छापेमारी की है. खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जिले में 24 जून से शुरू होगा पखवारा
मौके पर उप विकास आयुक्त, एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस सुनिता, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक डीएचएस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीवीका आचार्य मम्मट, डीटीएल केयर, सभी एसडीओ भी उपस्थित थे.