अकबरपुर : थाना अंतर्गत महावीर अस्थान बंजारी में एक व्यक्ति की खदान में गिरने से मौत हो गयी. चार घंटों के बाद परिजनों ने प्रशासन की मदद से शव निकाला. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विजय राम (45 वर्ष) महाबीर स्थान निवासी के परिजनों ने बताया कि दिन के साढ़े तीन बजे से ही वह घर से निकले थे. संभवत शौच करने के ही खदान की ओर गये होंगे. घंटों बाद इनके घर नहीं लौटने पर परिवार वालों को चिंता हुई, शाम होते ही परिजनों द्वारा खोजबीन तेजी से शुरू की.
खदान में गिरने से युवक की गयी जान
अकबरपुर : थाना अंतर्गत महावीर अस्थान बंजारी में एक व्यक्ति की खदान में गिरने से मौत हो गयी. चार घंटों के बाद परिजनों ने प्रशासन की मदद से शव निकाला. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विजय राम (45 वर्ष) महाबीर स्थान निवासी के परिजनों ने बताया कि दिन के साढ़े तीन बजे से […]
शाम सात बजे वाजितपुर खदान में लाश नजर आयी, तब प्रशासन को सूचित किया. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकलवाया और प्रथम दृष्टया से ही लगता है के शौच के दौरान पैर फिसलने से वह खदान में चले गये, जहां इनकी मौत हो गयी. ऐसे मामले की तहकीकात की जा रही है. घटनास्थल पर सब इंस्पेक्टर विजेंद्र प्रताप सिंह दल बल के साथ मौजूद थे और लाश को खबर लिखने तक पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है